'4 आदमी लगाओ, सुबह 10 KM दौड़...' वनडे संन्यास की खबरों के रोहित शर्मा की फिटनेस पर बीच योगराज सिंह ने कह डाली बड़ी बात

Yograj Singh And Rohit Sharma: इस बीच में टीम इंडिया के पूर्व विश्व विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने रोहित शर्मा के संन्यास और फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 17 Aug 2025, 06:16 PM
iconUpdated: 17 Aug 2025, 06:32 PM

Yograj Singh And Rohit Sharma: टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे में खेलते और कप्तानी करते दिखते हैं। हाल ही में ऐसी खबरें भी सामने आई कि रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 की तरह अब वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं।

इस बीच में टीम इंडिया के पूर्व विश्व विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने रोहित शर्मा के संन्यास और फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। योगराज सिंह ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ करते हुए कहा कि अभी टीम को अभी उनकी 5 साल तक और जरूरत है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कह डाला कि रोहित को सुबह 4 बजे उठकर 10 किलोमीटर दौड़ना चाहिए।

Rohit Sharma की फिटनेस पर क्या बोले योगराज सिंह?

इंटरव्यू में योगराज सिंह ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में बात करते हुए कहा कि अभी उनमें बहुत सा क्रिकेट बाकी है। योगराज सिंह बोले, "रोहित, आपकी हमें 5 साल और जरूरत है यार। इसलिए अपनी फिटनेस पर काम करो। चार आदमी लगाओ, सुबह 10 किलोमीटर दौड़ लगाओ”। वो चाहे तो 45 साल की उम्र तक इसी क्लास के साथ खेल सकते हैं।" योगराज सिंह ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि रोहित को डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलनी चाहिए। जितना ज्यादा आप खेलेंगे, उतने ही ज्यादा फिट रहेंगे।

Yograj Singh wants Rohit Sharma to play for five more years [Source: AFP and @mufaddal_vohra/X]


योगराज सिंह ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, “रोहित शर्मा के बारे में बहुत से लोग बकवास करते हैं। वो टीम के सबसे जिम्मेदार खिलाड़ी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सभी ने इसका नजारा देखा होगा। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, एक तरफ उनकी बैटिंग और दूसरी तरफ टीम के बाकी खिलाड़ी। यही उनकी क्लास है।”

रोहित शर्मा की फिटनेस हुई बर्बाद! एयरपोर्ट पर फैंस 'तोंद' देखकर हैरान हुए फैंस; तस्वीर वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसा माना जा रहा है वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आ सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 83 गेंदों में 76 रन बनाए थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था।

Read More: हाथ में काला छाता और पानी की बोतल, लंदन की सड़कों पर किससे बात करते दिखे विराट-अनुष्का? VIDEO हो रहा वायरल

PCB ने कर दी बड़ी गलती! मजह तीन टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को किया एशिया कप स्क्वॉड में शामिल, बाबर-रिजवान हुए बाहर

Anaya Bangar: लाल लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं अनाया बांगर, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पड़ जाएं फीकी; देखें तस्वीरें



Follow Us Google News