Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट के 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह ने रिटायरमेंट के छह साल बाद एक बड़ा और इमोशनल खुलासा किया है। उन्होंने जून 2019 में अचानक क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
'सम्मान महसूस नहीं हो रहा था...' युवराज सिंह का छलका दर्द! रिटायरमेंट के 6 साल बाद किया चौंकाने वाला खुलासा
Yuvraj Singh Drops Shocking Revelation: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े मैच-विनर्स में से एक युवराज सिंह ने अपने संन्यास के 6 साल बाद खेल के गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है। वर्ल्ड कप 2011 के नायक रहे युवी ने खुलासा किया है कि उनके संन्यास के पीछे केवल फॉर्म की गिरावट नहीं, बल्कि सम्मान और समर्थन की कमी एक बड़ी वजह थी।
सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उन कड़वे अनुभवों को शेयर किया, जो उन्होंने करियर के आखिरी दिनों में महसूस किए थे।
युवी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
युवराज सिंह ने जून 2019 में क्रिकेट को अलविदा कहा था। उस वक्त के माहौल को याद करते हुए युवी ने भावुक लहजे में कहा, "मैं खेल का आनंद नहीं ले पा रहा था। मुझे लगातार महसूस हो रहा था कि मुझे न तो सपोर्ट मिल रहा है और न ही वो सम्मान, जिसका मैं हकदार था। मैंने खुद से पूछा जब मुझे सम्मान ही नहीं मिल रहा, तो मैं यहां क्या कर रहा हूं? मुझे अब और क्या साबित करना है?"

युवराज सिंह ने बताया कि वो दौर मानसिक और शारीरिक रूप से उनके लिए बेहद कष्टकारी था। उन्होंने कहा कि जिस दिन उन्होंने संन्यास का फैसला लिया, उन्हें ऐसा लगा जैसे वे दोबारा अपनी खोई हुई पहचान वापस पा चुके हैं।
जब बचपन में टैलेंट पर उठा था सवाल
बातचीत के दौरान युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक पुराने जख्म को भी कुरेदा। उन्होंने बताया कि जब वे महज 13-14 साल के थे, तब भारतीय टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने उनके पिता योगराज सिंह से कह दिया था कि युवराज में क्रिकेट का टैलेंट नहीं है। युवी ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने तो इस बात को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन उनके पिता इसे दिल पर लगा बैठे थे और शायद वही कड़वाहट युवी को एक बड़ा क्रिकेटर बनाने की जिद में बदल गई।
Yuvraj Singh के करियर के आंकड़े
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 40 टेस्ट मैचों में 3 शतक और 11 अर्धशतक सहित 1900 रन बनाए। उन्होंने 304 वनडे में 14 शतक और 52 अर्धशतक सहित 8701 रन बनाए। युवराज ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 अर्धशतक सहित 1177 रन भी बनाए। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 148 विकेट लिए। आईपीएल में, उन्होंने 132 मैचों में 13 अर्धशतक सहित 2750 रन बनाए और 36 विकेट भी लिए।
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन