Yuvraj Singh ने अपने पिता योगराज को सरेआम कह दिया 'अजगर', वजह जान हो जाएंगे हैरान

Yuvraj Singh: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने हाल ही में अपने पिता योगराज सिंह को लेकर सरेाम ऐसी बात बोल डाली जिसे सुनकर सारे फैंस शॉक्ड रह गए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 18 Jul 2025, 06:35 PM
iconUpdated: 18 Jul 2025, 11:34 PM

Yuvraj Singh: 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हाल ही में अपने पिता योगराज सिंह (Yograj Sing) के बारे में एक ऐसी बात कही, जिसे सुनकर सभी क्रिकेट फैंस पूरी तरह से हैरान रह गए। युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को अजगर कह डाला।

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह बचपन से ही युवी को क्रिकेटर बनाना चाहते थे लेकिन भारतीय ऑलराउंडर को क्रिकेट से ज्यादा दिलचस्पी रोलर स्केटिंग, टेनिस और फुटबॉल जैसे खेलों में थी। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने नेशनल अंडर-14 में रोलर स्केटिंग में चैंपियनशिप भी जीती थी।

Torn jeans to fashion label owner: Yuvraj Singh talks style evolution - Hindustan Times

Yuvraj Singh ने क्यों अपने पिता को कहा अजगर?

युवराज सिंह ने एक पॉडकास्टर में खुलासा किया था कि उन्हें बचपन से ही रोलर स्केटिंग का काफी शौक था। यहां तक ​​कि उन्होंने इस खेल में अंडर-14 चैंपियनशिप भी जीती थीं। हाल ही में युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता योगराज सिंह को टैग करते हुए लिखा, 'एक बार की बात है जब एक अजगर (ड्रैगन) ने मुझे साफ-साफ मना कर दिया था।' इस दौरान युवी एक पत्थर पर बैठे दिखाई दिए जिसपर लिखा था 'नो स्केटिंग'।

योगराज सिंह ने फेंक दिया था रोलर स्केटिंग

दरअसल, युवराज सिंह को रोलर स्केटिंग का शौक था और उन्होंने इसमें मेडल भी जीता था। जब युवी मेडल लेकर घर आए तो उनके पिता योगराज सिंह ने खुश होने के बजाय नाराजगी जाहिर की थी। योगराज सिंह इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने बेटे के मेडल को और स्केटिंग को घर से बाहर फेंक दिया था। साथ ही साथ उन्होंने युवी को ये भी चेतावनी दे डाली थी कि स्केटिंग को भूल जाओ और क्रिकेट पर ध्यान दो।

How about a #throwback to my roller skating days when I wore them after playing for India 🇮🇳 🛼 #ThisIsHowIRoll fyi spot @zove03

ये भी पढ़ें- किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं इरफान पठान की बेगम, पहली बार बिना बुर्का में देख दीवाने हुए फैंस, देखें 7 खूबसूरत PHOTOS

अंडर-19 विजेता टीम का हिस्सा थे युवराज सिंह

योगराज सिंह की सख्ती और मेहनत का ये नतीजा रहा कि भारत को आज युवराज सिंह जैसा हीरा मिला। जिसने टीम इंडिया को न जाने कितने मैच जीतवाने में अहं भूमिका निभाई। योगराज सिंह ने अपने बेटे युवराज को क्रिकेट की हर बारीकियां सिखाई। युवराज ने 13 साल की उम्र में पंजाब की अंडर-16 टीम की ओर से जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहला मैच खेला था। साल 2000 में युवराज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे और मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने ये टाइटल जीता था।

Read More: युवराज सिंह और WCL विजेता टीम पर क्यों दर्ज हुआ पुलिस केस? Harbhajan Singh ने हाथ जोड़कर अपनी गलती की मांगी माफी!

Yuvraj Singh Biopic: फिल्म में कौनसा हीरो निभाएगा युवराज सिंह का किरदार और कौन बनेगा एमएस धोनी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Shubman Gill-Sara Tendulkar: किसी लड़की से बात कर रहे थे शुभमन, सारा को हुई जलन? दिया ऐसा लुक, धमाल मचा रहा VIDEO

'जरा सी चूक और आप आउट...', मैनचेस्ट टेस्ट से पहले पूर्व दिग्गज ने दी यशस्वी जायसवाल को बड़ी वॉर्निंग, इस गलती के लिए चेताया
Follow Us Google News