Yusuf Pathan: यूसुफ पठान ने मस्जिद के अंदर खड़े होकर शेयर की तस्वीरें, BJP ने बताया मंदिर; जानें पूरा माजरा

Yusuf Pathan: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और TMC के सांसद यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया पर मस्जिद के अंदर से एक पोस्ट शेयर की, जिसे BJP ने मंदिर बताया। तो आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 17 Oct 2025, 06:50 PM
iconUpdated: 17 Oct 2025, 11:34 PM

Yusuf Pathan Photo From Mosque, BJP Claimed Temple: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा सांसद युसुफ पठान (Yusuf Pathan) अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं। उन्होंने एक मस्जिद के अंदर खड़े होकर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। पठान की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी यानी BJP के सोशल मीडिया से उस मस्जिद को मंदिर बताया गया।

यूसुफ ने अपनी पोस्ट में मस्जिद का पूरा इतिहास बताया। उन्होंने यह भी बताया कि मस्जिद किसने और कब बनवाई थी। दरअसल वह पश्चिम बंगाल के मालदा में स्थित ऐतिहासिक अदीना मस्जिद में पहुंचे थे। पठान की इस पोस्ट पर फैंस के काफी रिएक्शन देखने को मिले।

यूसुफ पठान का पोस्ट (Yusuf Pathan)

पठान ने सोशल मीडिया पर अदीना मस्जिद के अंदर की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "पश्चिम बंगाल के मालदा में स्थित अदीना मस्जिद एक ऐतिहासिक मस्जिद है, जिसका निर्माण 14वीं शताब्दी में इलियास शाही वंश के दूसरे शासक सुल्तान सिकंदर शाह ने करवाया था।"

उन्होंने आगे लिखा, "1373-1375 सामान्य युग में बनी यह अपने वक्त में भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे बड़ी मस्जिद थी, जो इस क्षेत्र की स्थापत्य कला की भव्यता को दर्शाती है।"

BJP ने यूसुफ पठान को किया करेक्ट, फैंस के भी आए रिएक्शन (Yusuf Pathan)

एक्स पर BJP की तरफ से यूसुफ पठान की पोस्ट पर रिप्लाई करते लिखा, "सुधार: आदिनाथ मंदिर।" सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यूसुफ पठान को टैग करते हुए बताना चाहा कि यहां मस्जिद बनने से पहले मंदिर था। हालांकि रिएक्शन पर यूसुफ ने अब तक किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यूसुफ पठान का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Yusuf Pathan)

गौरतलब है कि यूसुफ पठान भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 57 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल खेले। वनडे में उन्होंने 810 रन बनाए और 33 विकेट लिए। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 236 रन बनाए और 13 विकेट अपने नाम किए।


Read more: Virat Kohli: कोहली के बड़े भाई विकास ने गुरुग्राम प्रॉपर्टी मामले पर तोड़ी चुप्पी, फेक न्यूज फैलाने वालों को दी नसीहत

Rajat Patidar: कप्तान बनते ही रजत पाटीदार ने किया कमाल, रणजी ट्रॉफी में जड़ दिया दोहरा शतक

Virat Kohli: विराट कोहली के साथ हुआ भयंकर प्रैंक, VIDEO आया सामने; इन खिलाड़ियों ने रची साजिश