Virat Kohli: विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत आ चुके हैं। इस पर KRK ने कोहली पर इंग्लैंड को लेकर तंज कसा।
Virat Kohli: 'आपकी टीम तो ऑस्ट्रेलिया में एशेज...', बॉलीवुड एक्टर ने विराट कोहली पर कसा तंज; पोस्ट वायरल
Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत पहुंच चुके हैं। वह वनडे सीरीज खेलने के लिए लंदन से वापस आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली बीते कुछ वक्त से अपने परिवार के साथ लंदन में रह रहे हैं। कई कोहली की लंदन में रहने के कारण टांग खींचते रहते हैं।
अब बॉलीवुड एक्टर नौ कोहली पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि उनकी टीम तो ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एशेज सीरीज में हिस्सा ले रही है। इसके अलावा यह भी कहा गया कि आपको भारत आने की बजाय ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए।
KRK ने कसा तंज (Virat Kohli)
तो आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने कोहली पर तंज कसते हुए कहा, "भाई आपकी टीम ऑस्ट्रेलिया में एशेज 2025-26 टेस्ट सीरीज खेल रही है, तो आप इंडिया में क्या कर रहे हैं? ऑस्ट्रेलियाई जाइए भाई।"
Bhai @imVkohli your team is playing 2025-26 Ashes Test series in Australia, then what are you doing in India? Go to Australia bro!
— KRK (@kamaalrkhan) November 26, 2025
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली थी आखिरी सीरीज (Virat Kohli)
टीम इंडिया ने पिछली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली थी, जिसमें विराट कोहली भी ब्लू जर्सी में नजर आए थे। सीरीज के तीसरे मैच में कोहली ने 74* रनों की शानदार पारी खेली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज में किंग कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं। उनका प्रदर्शन उन्हें टीम में आगे बरकरार रखने के लिए काफी अहम होगा।

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल (Virat Kohli)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 03 दिसंबर को रायपुर में होगा। फिर तीसरा और आखिरी मुकाबला 06 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।
Read more: IND vs SA: साउथ अफ्रीका कोच के गिड़गिड़ाने वाले बयान पर भड़के भारतीय दिग्गज, दिया बड़ा और अहम संदेश
‘ड्रॉ जीत जैसा होगा…’ हार की कगार पर टीम इंडिया, रविंद्र जडेजा का चौंकाने वाला बयान वायरल
कुलदीप सिंह कीपा बने भारत के सबसे बड़े बॉक्सिंग प्रमोटर, दिला रहे भारतीय फाइटर्स को विश्व मंच