Yograj Singh: एशिया कप 2025 से पहले योगराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट को बड़ा सुझाव दिया है, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह को ग्रूम करने की बात कही है।"
'जसप्रीत बुमराह को तैयार किया जा सकता है…’ एशिया कप 2025 से पहले योगराज सिंह ने भारतीय टीम को दिया बड़ा सुझाव

Yograj Singh suggest to groom Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता और कोच योगराज सिंह (Yograj Singh) ने बड़ा बयान दिया है। योगराज का मानना है कि जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय गेंदबाजों को महज़ "टेलएंडर" कहकर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर तैयार किया जा सकता है।
योगराज (Yograj Singh) ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को गेंदबाजों से बैटिंग की उम्मीद करनी चाहिए और इसके लिए रोज़ाना 1-2 घंटे बल्लेबाज़ी की प्रैक्टिस कराई जानी चाहिए। उनका मानना है कि अगर गेंदबाजों को इस तरह से तैयार किया जाए तो वे भविष्य में शानदार ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।
Yograj Singh ने दिया बड़ा बयान
योगराज सिंह (Yograj Singh) ने इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत में कहा "आज टीम इंडिया की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि गेंदबाजों को बल्लेबाजी में मौका ही नहीं दिया जाता। कपिल देव को भी शुरू में नेट्स में बैटिंग नहीं कराई जाती थी, मैं उस समय चिल्लाता था कि ‘कपिल को बैटिंग कराओ’। वे नंबर-11 पर आकर भी 70-80 रन बना जाते थे। ठीक वैसे ही आज बुमराह और बाकी गेंदबाजों को हम टेलएंडर कहकर छोड़ देते हैं। अगर इन्हें रोज़ाना बैटिंग कराई जाए तो ये बहुत अच्छे ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।”

अर्शदीप सिंह को लेकर भी कही बड़ी बात
यहीं नहीं, योगराज (Yograj Singh) ने यह तक दावा कर दिया कि अगर अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में लगातार मौके मिले होते तो भारत 5-0 से सीरीज जीत सकता था। उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में भारत महज़ 21 रनों से हारा और टेलएंडर्स वहां टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे, क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी में उतना मौका और भरोसा नहीं दिया जाता।
क्यों अहम है योगराज का यह सुझाव?
भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से बल्लेबाजी करने वाले गेंदबाजों की कमी महसूस की जाती रही है। कपिल देव, इरफान पठान और यहां तक कि युवराज सिंह जैसे ऑलराउंडर्स ने कई मौकों पर टीम को संतुलन दिया था। लेकिन मौजूदा दौर में टीम इंडिया के गेंदबाज रन बनाने में अक्सर नाकाम रहे हैं। एशिया कप 2025 जैसे अहम टूर्नामेंट से पहले योगराज सिंह का यह सुझाव चर्चा का विषय बना हुआ है।
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी