'पीठ पर छुरा चलाने वाला...' धोनी-कपिल देव के बाद योगराज सिंह ने युवराज-कोहली की दोस्ती पर दिया सनसनीखेज बयान, सबको बताया धोखेबाज

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने विराट कोहली समेत युवराज के ज्यादातर साथियों को “पीठ पर छुरा चलाने वाला” बताया।

iconPublished: 05 Sep 2025, 08:08 PM
iconUpdated: 05 Sep 2025, 08:19 PM

Yograj Singh on Yuvraj-Kohli Friendship: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। कभी एमएस धोनी तो कभी कपिल देव, योगराज ने अक्सर दिग्गज खिलाड़ियों को कठघरे में खड़ा किया है।

इस बार उनका निशाना बने हैं विराट कोहली। एक इंटरव्यू में उन्होंने युवराज और कोहली की दोस्ती को महज दिखावा बताते हुए युवराज के लगभग सभी साथी खिलाड़ियों को “पीठ पर छुरा चलाने वाला” करार दिया। उनका बयान अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Yograj Singh ने कहा कोई दोस्त नहीं था युवराज का

एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान योगराज (Yograj Singh) से पूछा गया कि क्या विराट कोहली बतौर कप्तान युवराज के करियर को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते थे? दरअसल, 2017 में धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली वनडे और टी20 टीम के कप्तान बने थे। उसी दौरान युवराज को कुछ ही मौके मिले और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उस वक्त कोहली-युवराज की गहरी दोस्ती की भी खूब चर्चाएं थीं।

yuvraj singh said virat kohli is a legend at 30: युवराज सिंह ने कहा विराट कोहली 30 साल की उम्र में ही महान

लेकिन योगराज (Yograj Singh) ने इसे पूरी तरह खारिज करते हुए कहा “सफलता की सीढ़ियों पर कोई दोस्त नहीं होता, वहां आप अकेले होते हो। जहां पैसा और शोहरत है, वहां दोस्त नहीं मिलते। मैंने युवराज से कहा था, अगर एक सच्चा दोस्त है तो बताओ। टीम में सिर्फ एक इंसान उसका दोस्त था और वो थे सचिन तेंदुलकर। सचिन उसे भाई की तरह मानते थे और सच में चाहते थे कि सब सफल हों।”

धोनी और बाकी खिलाड़ियों पर भी हमला

योगराज (Yograj Singh) ने सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि बाकी खिलाड़ियों पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा “युवराज से सब डरते थे कि कहीं ये मेरी कुर्सी न छीन ले। वो ईश्वर की बनाई हुई कृति था। इतना बड़ा खिलाड़ी था कि बाकी सभी उससे खौफ खाते थे चाहे धोनी हों या कोई और। टीम के ज्यादातर साथी सिर्फ पीठ पर छुरा चलाने वाले थे, कोई सच्चा दोस्त नहीं था।”

Yuvraj Singh on his relationship with MS Dhoni, says 'not close friends, but...' | Mint

कैसा रहा है युवराज सिंह का करियर

युवराज सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने 40 टेस्ट मुकाबलों में 1900 रन बनाए और 9 विकेट हासिल किए। वहीं, वनडे में युवराज ने 304 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 8701 रन और 111 विकेट दर्ज हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 58 मैचों में 1177 रन बनाए और 29 विकेट चटकाए।

Read More Here: मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

Follow Us Google News