इरफान पठान के 'हुक्का' वाले बयान में हुई योगराज सिंह की एंट्री, एमएस धोनी की चुप्पी पर उठाए सवाल

Irfan Pathan: इरफान पठान के 'हुक्का' वाले बयान का मामला शांत नहीं हो रहा है। बता दें कि इस बयान को सीधे तौर पर एमएस धोनी से जोड़ा जा रहा था। अब इस मामले में योगराज सिंह (Yograj Singh) की भी एंट्री हो गई है।

iconPublished: 04 Sep 2025, 08:50 PM
iconUpdated: 04 Sep 2025, 08:53 PM

Yograj Singh on MS Dhoni Hookah Controversy: महेंद्र सिंह धोनी भले ही आईपीएल 2025 के बाद क्रिकेट के मैदान से दूर हों, लेकिन एक पुराने बयान की वजह से उनका नाम फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने साल 2008 में टीम से बाहर किए जाने के पीछे की कहानी साझा की थी।

बता दें कि इस इंटरव्यू में इरफान ने इशारा किया था कि कप्तान रहते हुए एमएस धोनी उन्हीं खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते थे, "जो उनके लिए हुक्का बनाते थे।" अब इस विवाद में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) की एंट्री हो गई है। उन्होंने अपने बयान में धोनी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

इरफान पठान का 'हुक्का' वाला बयान

इरफान पठान ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, “2008 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मीडिया में धोनी का बयान आया कि इरफ़ान अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर रहे। मुझे लगा कि मैंने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, तो जाकर उनसे पूछा भी। लेकिन मेरी आदत नहीं है कि किसी के कमरे में जाकर हुक्का लगाऊं या चमचागिरी करूं। मेरा काम था मैदान पर परफॉर्म करना और वही करता रहा।”

Irfan Pathan and MS Dhoni

Yograj Singh ने लगाए गंभीर आरोप

इस पुराने बयान के सामने आते ही विवाद और गहरा गया। योगराज सिंह (Yograj Singh) ने भी एमएस धोनी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि धोनी की “गिल्टी साइलेंस” यानी चुप्पी यह साबित करती है कि कहीं न कहीं गलती उन्हीं की थी।

एक इंटरव्यू के दौरान योगराज सिंह (Yograj Singh) ने कहा, “ये सिर्फ इरफान की बात नहीं है। गौतम गंभीर ने भी धोनी पर सवाल उठाए हैं। वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह भी कह चुके हैं कि उन्हें टीम से ऐसे बाहर किया गया जैसे कोई मक्खी हटा देता है। अगर धोनी निर्दोष हैं, तो जवाब क्यों नहीं देते? जो जवाब नहीं देना चाहता, वही दोषी होता है।”

Yograj Singh on MS Dhoni Hookah Controversy old statement of Irfan Pathan

योगराज सिंह ने इन दिग्गज पर भी लगाए आरोप

योगराज सिंह (Yograj Singh) ने एमएस धोनी के साथ-साथ कपिल देव और बिशन सिंह बेदी पर भी अपने समय में कई खिलाड़ियों और टीमों का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में कई महान कप्तानों ने साथी खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया है।

हालांकि, इस पूरे विवाद पर धोनी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “आधा दशक पुराना वीडियो अब सामने लाया जा रहा है और उसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। क्या यह फैन वॉर है या किसी पीआर लॉबी का खेल?”

Read More Here:

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

ILT20 सीजन 4 का हुआ ऐलान, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच; देखें पूरा शेड्यूल

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News