BCCI पर भड़के योगराज सिंह, दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन को बताया सही

Yograj Singh: आईपीएल 2025 बेहद रोमांचक रहा है। इस सीजन लखनऊ सुपर जॉयंट्स की तरफ से खेल रहे युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने सेलिब्रेशन को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। वह पुरे सीजन कई बार 'नोटबुक सेलिब्रेशन' किए, जिसके कारण उनपर तीन बार भारी जुर्माना लगाया गया। अब इस पुरे मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह (Yograj Singh) ने खुलकर बात की और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) गलत बताया।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 16 Jun 2025, 03:32 PM

Yograj Singh: आईपीएल 2025 बेहद रोमांचक रहा है। इस सीजन लखनऊ सुपर जॉयंट्स की तरफ से खेल रहे युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने सेलिब्रेशन को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। वह पुरे सीजन कई बार 'नोटबुक सेलिब्रेशन' किए, जिसके कारण उनपर तीन बार भारी जुर्माना लगाया गया। अब इस पुरे मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह (Yograj Singh) ने खुलकर बात की और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) गलत बताया।

दिग्वेश राठी के समर्थन में उतरे Yograj Singh

दरअसल इनसाइडस्पोर्ट से विशेष बातचीत के दौरान योगराज ने दिग्वेश को सही बताया है। उन्होंने कहा, ''अरे भाई, जुर्माना क्यों लगाते हो? ठीक है, हो गया। आखिर में खिलाड़ी दोस्त ही होते हैं। कभी-कभी भावनाएं बह जाती हैं, माफ कर दो। सॉरी बोल दो और बात खत्म। दिल बड़ा रखो और इन छोटी-छोटी बातों में मत पड़ो। ये बच्चों को जुर्माना करने की नौटंकी बंद होनी चाहिए।''

इतना ही नहीं योगराज ने पिछले कुछ घटनाओं को हवाला देते हुए बताया कि एक बार स्टीव वॉ ने उनके बेटे युवराज सिंह को उस वक्त स्लेज किया जब वह चोटिल हो गए थे। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि सुनील गावस्कर को वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने बहुत बुरा-भला कहा था, लेकिन तब बोर्ड द्वारा उनपर कोई कार्यवाई नहीं की गई।

Digvesh Singh Rathi And Yograj Singh
Digvesh Singh Rathi And Yograj Singh

आखिर क्या है 'नोटबुक सेलिब्रेशन' ?

आईपीएल 2025 के दौरान दिग्वेश राठी ने पहली बार पंजाब के खिलाफ एक विकेट लेने के बाद 'नोटबुक सेलिब्रेशन' किया था, इस दौरान वह कुछ नोट करते हुए दिखाई दिए। उनके इस व्यवहार पर 1 डिमेरिट पॉइंट और जुर्माना लगाया दिया गया। दूसरी बार उन्होंने मुंबई के खिलाफ नमन धीर को आउट करते ही जश्न मनाना शुरू कर दिया, जिसके कारण उनपर 2 डिमेरिट पॉइंट और और जुर्माना लगा दिया गया।

तीसरी और आखिरी बार जुर्माना सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद उनके जश्न को देखकर लगा। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस भी देखने को मिली थी। हैदराबाद के खिलाफ जब उन्होंने जश्न किया तब उनपर 2 और डिमेरिट पॉइंट्स के साथ उनकी मैच फीस का 50% काट लिया गया। साथ ही, अगले मैच पर रोक भी लगा दिया गया।

Read More: नितीश राणा बने पिता, पत्नी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

Follow Us Google News