Year Ender: किस खिलाड़ी ने साल 2025 में बनाए सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर भारतीय क्रिकेटर का नाम; कौन है ये?

Year Ender 2025: साल 2025 खत्म होने में गिनती के दिन बचे हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस किस खिलाड़ी के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 22 Dec 2025, 12:29 PM
iconUpdated: 22 Dec 2025, 12:45 PM

Year Ender: साल 2025 खत्म होने की ओर बढ़ चुका है। टीम इंडिया सहित कई टीमों ने इस साल के अपने सभी इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं साल 2025 में किन पांच खिलाड़ियों के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले।

1- शुभमन गिल

लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का है। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अब उनसे यह ताज कोई और नहीं छीन सकता। गिल के बल्ले से इस साल 7 शतक समेत 1764 रन निकले।

Year Ender: Shubman Gill
Year Ender: Shubman Gill

2- Year Ender: शाई होप

वेस्टइंडीज के शाई होप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में नंबर-1 बनने से कुछ कदम पीछे रह गए। होप ने इस साल 1760 रन बनाए। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 3 रन पर आउट हो गए।

Shai Hope
Year Ender 2025: Shai Hope

3- जो रूट

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस साल लिस्ट में तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 24 मैचों में 57.07 की औसत के साथ 1598 रन बनाए। अभी जो रूट को इस साल का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलना है 26 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है।

Joe Root
Joe Root

4- ब्रायन बेनेट

जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट का नाम भी इस लिस्ट में हैरान करने वाला है। बेनेट के बल्ले से 2025 में 1585 रन निकले हैं, जिसमें अधिकतर रन टी20 में आए हैं। उन्होंने 936 रन सिर्फ T20I क्रिकेट में बनाए हैं।

Brian Bennett
Brian Bennett

5- सलमान अली आगा

Salman Ali Agha
Salman Ali Agha

पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने इस साल पाकिस्तान के लिए सभी मैच खेले हैं और वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बने हैं। उन्होंने इस साल 56 मैचों में 1569 रन बनाए हैं।

Read More: Abhishek Sharma से वैभव सूर्यवंशी तक, साल 2025 में टी20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Shardul Thakur: 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर के घर गूंजी किलकारी, वाइफ मिताली ने दिया बेटे को जन्म

Rohit Sharma: एशेज में लगातार 3 हार के बाद रोहित शर्मा ने लिए इंग्लैंड के मजे, VIDEO में सरेआम किया शर्मिंदा