Year Ender: रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने से शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने तक, 2025 में टीम सिलेक्टर्स के 5 विवादित फैसले

Year Ender: 2025 में सिलेक्टर्स के कुछ फैसलों ने फैंस को एकदम शॉक कर दिया जिसके कारण वो बेहद विवादों में भी फंस गए। इस खबर में हम आपको साल 2025 में टीम सिलेक्टर्स के ऐसे ही पांच फैसले के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने इंडियन फैंस को हैरान कर दिया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 27 Dec 2025, 08:00 AM

Year Ender 2025: साल 2025 भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार रहा। एक ओर जहां टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब अपने नाम किया तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल तोड़ दिया। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल में 18 सालों का सूखा खत्म करते हुए पहली IPL ट्रॉफी अपने नाम की।

भारतीय टीम में कौन सा खिलाड़ी खेलेगा और कौन सा खिलाड़ी बेंच गर्म करेगा इसका फैसला टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई के हाथ में होता है। ऐसे में 2025 में सिलेक्टर्स के कुछ फैसलों ने फैंस को एकदम शॉक कर दिया जिसके कारण वो बेहद विवादों में भी फंस गए। इस खबर में हम आपको साल 2025 में टीम सिलेक्टर्स के ऐसे ही पांच फैसले के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने इंडियन फैंस को हैरान कर दिया।

1- Year Ender: रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाना

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले फैंस को बड़ा झटका लगा। टीम सिलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बना दिया। रोहित की कप्तानी में ही टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती था, इसके बावजूद उन्हें हटा दिया गया।

Rohit Sharma As ODI Captain

2- चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की जगह हर्षित राणा को cfne मौका

कमर में चोट के कारण जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए। फैंस को उम्मीद थी कि बुमराह के रिप्लेसमेंट में मोहम्मद सिराज या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलेगा। हालांकि, अचानक हर्षित राणा की टीम में एंट्री हो गई और फैंस इसी वजह से बेहद निराश थे।

Year Ender: Harshit Rana and Jasprit Bumrah
Year Ender: Harshit Rana and Jasprit Bumrah

3- Year Ender: शुभमन गिल को टी20 का उपकप्तान बनाना

शुभमन गिल टी20 टीम से बाहर थे और उनकी वापसी के चांस नहीं थे। हालांकि, एशिया कप से ठीक पहले गिल की टी20 टीम में वापसी हो गई और उन्हें उपकप्तान बना दिया गया। जिसके चलते संजू सैमसन को बतौर ओपनर अपनी जगह खोनी पड़ी। शुभमन गिल को टी20 टीम का उपकप्तान बनाना विवादों से भरा फैसला रहा।

4- टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से शुभमन गिल का बाहर होना

शुभमन गिल को जब टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया, तो लगा कि वो लंबे समय तक टीम में रहेंगे। गिल जब टी20 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए तो पहले तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबलों से उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया और उसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वॉड से ही बाहर कर दिया गया। टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम सिलेक्टर्स का ये फैसला काफी विवादित रहा।

BCCI Blasted Over Call On Shubman Gill Ahead Of T20 World Cup. But There's A Twist | Cricket News

5- Year Ender: टेस्ट टीम में लगातार हो रहा बदलाव

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। लगातार टीम में बदलाव हो रहा है और किसी को समझ नहीं आ रहा कि कौन सा खिलाड़ी टीम में किस पोजिशन पर खेलेगा। पूरे साल टेस्ट सिलेक्शन विवादों में रहा।

Read More: 'बातें भूली नहीं जाती...' जब बुमराह-पंत ने टेम्बा बावुमा को कहा था 'बौना', साउथ अफ्रीकी कप्तान के मन में क्या चल रहा था?

रोहित शर्मा ने कोहली के फैन को लगाया गले, जब पैर छूने आगे बढ़ा तो हिटमैन ने जो किया; दिल जीत लेगा ये VIDEO

कौन है Pvsn Raju? पिता बेचते हैं झींगा, बेटे ने विराट कोहली को आउट कर मचाया तहलका