Yashasvi Jaiswal ने नाबाद शतक लगाकर टीम इंडिया को मैच और सीरीज दोनों जिताई। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद से ऐसी खबरें आ रही हैं यशस्वी अब टी20 टीम के साथ जुड़कर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले हैं।
IND vs SA: वनडे में शतक लगाने के बाद खुली यशस्वी जायसवाल की किस्मत, अब टी20 में भी दिखाएंगे दम!
Table of Contents
IND vs SA, Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में वो कर दिखाया जिसका भारतीय फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। जायसवाल ने विशाखापत्तनम में खेले गए वनडे मैच में अपने करियर की पहले वनडे सेंचुरी लगाई।
जायसवाल ने नाबाद शतक लगाकर टीम इंडिया को मैच और सीरीज दोनों जिताई। वनडे सीरीज के आखिरी मैच में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 116 रन बनाए थे। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद से ऐसी खबरें आ रही हैं यशस्वी अब टी20 टीम के साथ जुड़कर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले हैं।
Yashasvi Jaiswal टी20 में भी मचाएंगे धूम
दरअसल यशस्वी जायसवाल अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नजर आने वाले हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यशस्वी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की हामी भर दी है। मुंबई की टीम पहले ही इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है और उम्मीद है कि यशस्वी जायसवाल इस मैच में खेलते नजर आएंगे। यशस्वी जायसवाल अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं और मुंबई को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

IND vs SA T20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं जायसवाल
आपको बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिकी मुकाबले में शतक लगाने के बावजूद जायसवाल को टी20 सीरीज से दूर रखा गया है। यशस्वी जायसवाल के टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलने पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम का हिस्सा नहीं है।
Fresh off an ODI century in Vizag, Yashasvi Jaiswal will now turn out for Mumbai in #SMAT2025 💪 pic.twitter.com/Z9qBuD9j4k
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 7, 2025
Yashasvi Jaiswal का टी20 में प्रदर्शन
इस खिलाड़ी ने 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 165 के करीब है और वो एक शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। इतने बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद जायसवाल की जगह शुभमन गिल टीम में रहते हैं जो कि टी20 टीम के उपकप्तान भी बन चुके हैं।