Yashasvi Jaiswal: सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड तोड़ेगा, यशस्वी जायसवाल पर पूर्व दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Yashasvi Jaiswal: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने यशस्वी जायसवाल के ऊपर भरोसा जताया है और दावा किया कि वे ही वीरेंद्र सहवाग जे 300 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है।

iconPublished: 11 Oct 2025, 06:18 PM
iconUpdated: 11 Oct 2025, 06:24 PM

Yashasvi Jaiswal to break Virender Sehwag record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला, और टीम इंडिया ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।

भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा और मात्र 25 रनों से दोहरा शतक बनने से चूक गए। उनकी इस पारी के बाद उन्हें जमकर सराहा जा रहा है। क्रिकेट विशेषज्ञ मोहम्मद कैफ ने उनकी तुलना विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से की और दावा किया कि वे वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

मोहम्मद कैफ ने Yashasvi Jaiswal को लेकर किया दावा

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि यशस्वी जायसवाल ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक टेस्ट पारी में वीरेंद्र सहवाग के 300 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा “यशस्वी जायसवाल ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनमें बड़ी पारियां खेलने का धैर्य और नए कीर्तिमान स्थापित करने का जज़्बा है। अपने पहले 26 मैचों में उनके आंकड़े सचिन और विराट जैसे दिग्गजों के बराबर हैं। तेज़ स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले जायसवाल की शतकें अक्सर भारत को जीत की राह पर ले जाती हैं। वीरेंद्र सहवाग का 300 रन वाला रिकॉर्ड अगर कोई तोड़ सकता है, तो वो है यशस्वी जायसवाल।”

Yashasvi Jaiswal brought up his seventh Test century, India vs West Indies, 2nd Test, Delhi, 1st day, October 10, 2025

शानदार फॉर्म में Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। इस मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 22 चौकों की मदद से 175 रनों की पारी खेली। इसके अलावा, उन्होंने अब तक भारत के लिए 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2245 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक और 6 शतक जड़े हैं, और उनकी औसत 49.89 की है।

Read more: 'मैंने मुश्किल वक्त में सेंचुरी लगाई...' ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे टीम से ड्रॉप होने के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द, कह डाली दिल की बात

IND vs WI 2nd Test Day 2 Stumps: दिल्ली में दूसरे दिन का खेल खत्म, भारतीय बल्लेबाजों के बाद रविंद्र जडेजा ने कसा शिकंजा, वेस्टइंडीज ने बनाए 140/4

'घर पर बच्चे हैं...' लड़ाई के वक्त गौतम गंभीर के मन में पहला ख्याल किसका आता है? हेड कोच ने खुद किया खुलासा