'मैं कैप्टन बनना चाहता हूं...', टीम इंडिया में कप्तानी विवाद के बीच यशस्वी जायसवाल ने बताई दिल की बात, क्या है पूरा मामला?

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया में गिल के भी जूनियर यशस्वी जायसवाल ऐसे ही खिलाड़ियों में हैं, जो कप्तानी की इच्छा रखते हैं और इसके लिए खुद को तैयार भी कर रहे हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 06 Oct 2025, 09:57 AM
iconUpdated: 06 Oct 2025, 10:07 AM

Yashasvi Jaiswal: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है जिसमें रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को दे दी गई है। अब शुभमन गिल टेस्ट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में भी भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।

सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान टी20 वर्ल्ड कप में संभालेंगे तो वहीं शुभमन गिल टी20 और टेस्ट में। टीम इंडिया में गिल के भी जूनियर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ऐसे ही खिलाड़ियों में हैं, जो कप्तानी की इच्छा रखते हैं और इसके लिए खुद को तैयार भी कर रहे हैं।

उभरता चेहरा है Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सिर्फ 2 साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और इसमें भी सबसे मुश्किल फॉर्मेट से आगाज करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली। अब जायसवाल भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं और किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में पहले से तय चुनिंदा नामों में से हैं। अब ये मांग लगातार हो रही है कि उन्हें वनडे और टी20 टीम का भी नियमित हिस्सा बनाया जाए, जिसके लिए जायसवाल न सिर्फ काबिल हैं बल्कि हकदार भी हैं। मगर इस युवा बल्लेबाज के सपने इससे भी ऊपर के हैं।

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

क्या बोले यशस्वी जायसवाल?

यूट्यूब पॉडकास्ट में 23 साल के बल्लेबाज जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी ख्वाहिशों और इसके लिए तैयारियों का खुलासा किया। राज शमानी पॉडकास्ट में बात करते हुए बाएं हाथ के ओपनर ने कहा, “मैं हर रोज खुद पर काम करता हूं ताकि एक लीडर के रूप में उभर सकूं। एक दिन मैं कप्तान बनना चाहता हूं।” जायसवाल ने ये तो नहीं कहा कि वो सिर्फ टीम इंडिया के ही कप्तान बनना चाहते हैं लेकिन ये कहने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि अंतिम लक्ष्य तो वही होता है। हालांकि इसके अलावा वो IPL में भी कप्तानी जरूर करना चाहेंगे।

जायसवाल को कप्तानी का शौक

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है, जब कप्तानी को लेकर इस भारतीय बल्लेबाज की महत्वकांक्षा सामने आई है। कुछ महीने पहले ही जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने घरेलू क्रिकेट में अपनी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन छोड़ दी थी और गोवा क्रिकेट से जुड़ गए थे। यहां उन्हें कप्तान बनाए जाने की तैयारी हो रही थी। हालांकि, आखिरी वक्त में जायसवाल ने अपना फैसला बदल दिया।

Read More: "अब और बात नहीं करना..." मुनीबा अली के विवादित रन-आउट से पाकिस्तानी खेमे में गुस्सा! ये बयान आया सामने

मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में बंद हो जाएगा IND vs PAK मैच? पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने ICC पर साधा निशाना, बोले- 'ये मैच नहीं, राजनीति है...'

IND vs PAK: मारी छोरियां छोरों से कम है के... पुरुषों के बाद भारत की महिला टीम ने भी पाकिस्तान को चटाई धूल, 88 रन से जीता वर्ल्ड कप मैच