'ये तुम्हारा गेम नहीं...' यशस्वी जायसवाल ने बीच मैदान सरेआम बेन डकेट की उड़ाई खिल्ली, स्लेज करते हुए कह डाली ये बात

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने पांचवें टेस्ट के चौथे दिन इंग्लिश ओपनर बेन डकेट के स्लेज किया। भारतीय ओपनर ने डकेट से कहा कि ये तुम्हारा खेल नहीं है।

iconPublished: 03 Aug 2025, 05:04 PM
iconUpdated: 03 Aug 2025, 11:34 PM

Yashasvi Jaiswal Sledge Ben Duckett: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में शानदार शतक लगाया था। अब भारतीय ओपनर के शतक का कॉन्फिडेंस फील्डिंग में भी साफ तौर पर दिख रहा है। जायसवाल ने इंग्लिश ओपनर बेन डकेट को परेशान करना चाहा। जायसवाल ने डकेट के कहा कि ये तुम्हारा गेम नहीं है।

दरअसल, इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बेड डकेट रिवर्स शॉट खेलने की कोशिश में आकाशदीप की गेंद पर आउट हुए थे। दूसरी पारी में जायसवाल ने इंग्लिश ओपनर उसी खेल के बारे में याद दिलाने की कोशिश की। हालांकि फिर डकेट ने भी जायसवाल को जवाब दिया।

Yashasvi Jaiswal और डकेट के बीच पूरा माजरा

बात दरअसल कुछ ऐसी है कि डकेट के बिल्कुल करीब में फील्डिंग कर रहे जायसवाल ने उसने कहा कि मैं स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट देखना चाहता हूं। सीधा खेलना तुम्हारा खेल नहीं है। इसके जवाब में डकेट ने जायसवाल ने कहा कि मैं आपकी बात क्यों मानूं कि कैसे खेलना है?

View this post on Instagram

A post shared by Sports Yaari (@yaarisports)

फिफ्टी बनाकर पवेलियन लौटे डकेट

डकेट ने 83 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 54 रन स्कोर किए। धीरे-धीरे डकेट बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी।

भारत ने इंग्लैंड को दिया था 374 रनों का लक्ष्य

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 118 रनों की पारी खेली। जायसवाल ने इस दौरान 164 गेंदों का सामना किया, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के लगाए। जायसवाल के अलावा आकाशदीप ने 66 रनों की पारी खेली। बाकी रवींद्र जडेजा और वाशिंटन सुंदर ने 53-53 रनों की पारियां खेलीं।

इस पारी के साथ भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा था। चेज के लिए उतरी इंग्लैंड ने तीसरा दिन समाप्त होने तक 1 विकेट पर 50 रन बोर्ड पर लगा लिए थे।

Read more: WCL में छाया प्यार का जादू, एबी डिविलियर्स ने जड़ा शतक तो मैदान पर किसी ने किया प्यार का इजहार; VIDEO

जब ओवल में आकाश दीप ने गेंद से नहीं बल्ले से रचा इतिहास, अंग्रेजों के छूटे पसीने; VIDEO में कह डाली बड़ी बात

IND vs ENG Test Weather: ओवल में बारिश बनेगी टीम इंडिया के लिए विलेन! कैसा होगा केनिंग्टन में चौथे दिन का मौसम?

Follow Us Google News