Yashasvi Jaiswal ने काटा बवाल, वनडे के बाद टी20 में शतक जड़ टीम सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब; बुरे फंसे गौतम गंभीर!

यशस्वी जायसवाल ने वनडे के बाद घरेलू टी20 में भी शतक जड़कर टीम सिलेक्टर्स को करारा जवाब दिया, जबकि लगातार फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल को लेकर टीम मैनेजमेंट पर दबाव बढ़ गया है।

iconPublished: 14 Dec 2025, 02:00 PM
iconUpdated: 14 Dec 2025, 02:08 PM

Yashasvi Jaiswal scored a century: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की तैयारियों के बीच सबसे बड़ी चिंता उपकप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म बनी हुई है। लगातार मौके मिलने के बावजूद गिल का बल्ला खामोश है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज को उनके लिए ‘लिटमस टेस्ट’ माना जा रहा है। ऐसे दबाव भरे माहौल में टीम इंडिया के ही एक खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के सामने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

रविवार को पुणे के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ऐसा धमाका किया कि सेलेक्शन को लेकर चल रही बहस और तेज हो गई। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट मुकाबले में वनडे के बाद टी20 में भी शतक ठोककर यशस्वी ने साफ संकेत दे दिए कि वह किसी भी फॉर्मेट में मौके के इंतजार में नहीं, बल्कि दावेदारी ठोक रहे हैं।

टी20 में Yashasvi Jaiswal का तूफान

मुंबई और हरियाणा के बीच खेले गए मुकाबले में 235 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने महज 23 गेंदों में ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोक दी और यह जता दिया कि टी20 फॉर्मेट में उनकी लय पूरी तरह बरकरार है।

Image

इसके बाद यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) ने रफ्तार और बढ़ाई और सिर्फ 48 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। उनकी इस पारी में 16 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अंत में यशस्वी 50 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद लौटे और मुंबई को 6 विकेट पर 238 रन तक पहुंचाते हुए हरियाणा को 4 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।

सरफराज के साथ साझेदारी ने पलट दिया मैच

235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अजिंक्य रहाणे के साथ हुई, लेकिन रहाणे 10 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर उतरे सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल ने हरियाणा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए महज 6.1 ओवर यानी 37 गेंदों में 88 रन की विस्फोटक साझेदारी कर डाली। खास बात यह रही कि दोनों ने रणजी ट्रॉफी की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज के एक ही ओवर में 28 रन बटोर लिए। सरफराज ने 17 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, जबकि यशस्वी ने उनके तुरंत बाद 23 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया।

वनडे के बाद टी20 में भी ठोकी मजबूत दावेदारी

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था। शुभमन गिल की गर्दन में चोट के चलते उन्हें वनडे टीम में मौका मिला और विशाखापत्तनम में खेले गए आखिरी मुकाबले में यशस्वी ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया था। वनडे में शतक और अब घरेलू टी20 टूर्नामेंट में धमाकेदार सेंचुरी के बाद यह सवाल और मजबूत हो गया है कि क्या यशस्वी को टी20 टीम इंडिया में भी लगातार मौके मिलने चाहिए।

लगातार फ्लॉप हो रहे गिल, बढ़ा मैनेजमेंट पर दबाव

दूसरी ओर शुभमन गिल की टी20 फॉर्म चिंता बढ़ा रही है। गिल 35 टी20 पारियों में अब तक सिर्फ 841 रन ही बना पाए हैं। एशिया कप 2025, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है।

Read more: Suryakumar Yadav: धर्मशाला में बरसेंगे सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन! कप्तान ने कमबैक के लिए बनाया बड़ा मास्टरप्लान

Sarfaraz Khan: आईपीएल ऑक्शन 2026 से पहले फिर गरजा सरफराज खान का बल्ला, 256 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन; 12 बाउंड्री लगाई

IND vs SA: सैमसन IN, गिल OUT... धर्मशाला में जीत के लिए बदलेगी टीम इंडिया की Playing XI? सूर्यकुमार यादव-गौतम गंभीर के सामने होगी बड़ी चुनौती