Yashasvi Jaiswal: क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली का आक्रामक अंदाज तो सबने देखा है, लेकिन उनके चुलबुले स्वभाव की कहानियां भी काफी मशहूर हैं। टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में उस वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई बताई, जिसमें विराट कोहली मैदान पर और ड्रेसिंग रूम के पास उन्हें छेड़ते हुए दिखे थे।
'तेरे नाम' वाले सलमान खान से तुलना कर यशस्वी जायसवाल को क्यों चिढ़ा रहे थे विराट कोहली? खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा
Yashasvi Jaiswal reveals on Tere Naam Look: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले वनडे शतक से जहां मैदान पर सबका दिल जीत लिया था, वहीं मैच के बाद उनका एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
इस वीडियो में सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को हल्के-फुल्के अंदाज में चिढ़ाते नजर आए। अब इस पूरे किस्से का सच खुद यशस्वी जायसवाल ने सामने रखा है।
कब का है ये घटना?
ये घटना इसी महीने विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच की है। मुकाबले में जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा, जबकि विराट कोहली ने तेज 65 रनों की अहम पारी खेली। दोनों की पारियों के दम पर भारत ने न सिर्फ मैच जीता, बल्कि सीरीज भी अपने नाम कर ली। मैच के बाद ड्रेसिंग रूम के पास का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें विराट, जायसवाल की टांग खींचते दिखे और बाकी खिलाड़ी इस मस्ती का आनंद लेते नजर आए थे।
Virat Kohli teasing Yashasvi Jaiswal’s hairstyle. 🤣❤️pic.twitter.com/UJRdmZH6Y2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 1, 2025
Yashasvi Jaiswal का खुलासा
अब इस वायरल वीडियो पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि विराट कोहली उनकी हेयरस्टाइल को देखकर मजाक कर रहे थे और उसकी तुलना सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ के मशहूर किरदार राधे से कर रहे थे। इतना ही नहीं, विराट बार-बार फिल्म का गाना "लगन लग गई रे" गुनगुना रहे थे और जायसवाल से उसी पर डांस करने के लिए कह रहे थे।
यशस्वी जायसवाल ने हंसते हुए कहा कि विराट कोहली का सेंस ऑफ ह्यूमर बेहद शानदार है। उन्होंने बताया, "पाजी मुझे डांस स्टेप्स करने को कह रहे थे। जब मैं बल्लेबाजी करने जा रहा था, तब भी वो यही बातें कर रहे थे। उनके साथ रहना हमेशा मजेदार रहता है।"
जायसवाल के वनडे आंकड़े
यशस्वी जायसवाल ने 6 फरवरी, 2025 को अपना वनडे डेब्यू किया और अब तक चार वनडे मैच खेले हैं। इन चार मैचों में जायसवाल ने 57 की औसत से 171 रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी भी शामिल है। उम्मीद है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया जाएगा।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन