'साई बॉल तो जाने दे...' यशस्वी जायसवाल ने बीच मैदान क्यों लगाई सुदर्शन को फटकार? VIDEO में हुआ खुलासा

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के बीच पिच पर हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 24 Jul 2025, 01:55 PM
iconUpdated: 24 Jul 2025, 11:34 PM

Yashasvi Jaiswal reprimand Sai Sudharsan: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत की बल्लेबाजी के साथ-साथ एक दिलचस्प वाकया भी सुर्खियों में रहा। जहां युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के बीच मैदान पर हल्की-फुल्की नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चौथे टेस्ट में करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया।

क्या है पूरा वाकया?

यह घटना 37वें ओवर में घटी, जब इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्से की गेंद पर साई सुदर्शन ने शॉट खेला और तुरंत रन के लिए दौड़ पड़े। उस समय जायसवाल नॉन-स्ट्राइकर एंड पर काफी पीछे थे। हालांकि गेंद मिड-ऑन फील्डर के पास से निकल गई, लेकिन अगर गेंद फील्डर के हाथ में जाती और सीधा थ्रो होता, तो रन आउट तय था।

Yashasvi Jaiswal reprimand Sai Sudharsan video IND vs ENG 4th Test Manchester

Yashasvi Jaiswal ने सुदर्शन से कही ये बात

इस करीबी कॉल के बाद, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) साई सुदर्शन के पास गए और बड़े ही शांत अंदाज में लेकिन साफ शब्दों में एक जरूरी बात समझाई। उन्होंने कहा, "साई, बॉल जाने तो दे यार," यानी वो बस इतना कहना चाह रहे थे कि पहले गेंद को अच्छे से देखकर, सोच-समझकर ही रन लें।

पहली पारी में जायसवाल और सुदर्शन

चौथे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 107 गेंदों में 54.20 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं, साई सुदर्शन ने 151 गेंदों में 40.39 के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे।

Read More Here:

ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News