Yashasvi Jaiswal: वनडे सीरीज से पहले मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में एक मुकाबला खेलेंगे यशस्वी जायसवाल, इस टीम से होगा अहम मैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। गैस्ट्रोएंटेराइटिस से उबरने के बाद जायसवाल 31 दिसंबर को वापसी कर सकते है।

iconPublished: 28 Dec 2025, 10:31 PM
iconUpdated: 28 Dec 2025, 11:34 PM

Yashasvi Jaiswal in Vijay Hazare Trophy: टीम इंडिया के लेफ्ट हैंडेड ओपनर यशस्वी जायसवाल एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले जायसवाल विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। यह मुकाबला न सिर्फ उनकी फिटनेस का टेस्ट होगा, बल्कि चयनकर्ताओं को अपनी फॉर्म दिखाने का भी बड़ा मौका रहेगा।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने जायसवाल की उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। शुरुआती मैचों से बाहर रहने के बाद अब उनकी वापसी को लेकर टीम मैनेजमेंट भी आश्वस्त है। ऐसे में 31 दिसंबर को होने वाला यह मुकाबला मुंबई के साथ-साथ जायसवाल के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है।

???????????? ?????? ??????????????? ????????????????????? Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 31 दिसंबर को गोवा के खिलाफ मुंबई के लिए मैदान में उतरेंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी उन्मेष खानविलकर ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। जायसवाल या तो 29 दिसंबर की शाम या 30 दिसंबर की सुबह टीम से जुड़ेंगे। इस मुकाबले में उनकी मौजूदगी से मुंबई की बल्लेबाजी को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Yashasvi Jaiswal became the sixth Indian batter to score a century in all three formats, India vs South Africa, 3rd ODI, Visakhapatnam, December 6, 2025

?????????????????? ?????? ???????????? ????????????????????? ????????? ???????????? ????????? ?????????

जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेल पाए थे। उन्हें गैस्ट्रोएंटेराइटिस की समस्या हो गई थी, जिसके चलते उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी। अब पूरी तरह फिट होने के बाद जायसवाल ने मैदान पर वापसी के लिए हरी झंडी दे दी है।

?????????????????? ????????? ??????????????? ?????????????????????????????? ?????? ???????????? ??????????????? ????????? ????????????????????????

जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) सिर्फ एक मुकाबले तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि वह मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में ज्यादा मैच खेलने की योजना बना रहे हैं। उनका लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना है। घरेलू मंच पर अच्छा प्रदर्शन उनके चयन की संभावनाओं को मजबूत कर सकता है।

Yashasvi Jaiswal celebrates his fifty, India vs South Africa, 3rd ODI, Visakhapatnam, December 6, 2025

??????????????? ?????? ??????????????? ??????????????????, ????????????????????? ??????????????? ?????? ??????????????? ????????? ????????????

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी शार्दुल ठाकुर कर रहे हैं और टीम ने शानदार शुरुआत की है। एलीट ग्रुप सी में मुंबई ने पहले सिक्किम को हराया, फिर उत्तराखंड को 51 रन से शिकस्त दी। अब टीम का अगला मुकाबला छत्तीसगढ़ से है, जिसमें जायसवाल की संभावित मौजूदगी मुंबई को और मजबूत बना सकती है।