ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही यशस्वी जायसवाल ने लिया बड़ा फैसला, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की ऐसे करेंगे तैयारी

Yashasvi Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत लौट चुके यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तैयार रहने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

iconPublished: 27 Oct 2025, 11:36 PM
iconUpdated: 27 Oct 2025, 11:43 PM

Yashasvi Jaiswal preparation for South Africa series: भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा तो रहे, लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। अब जब वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है, तो यशस्वी ने अपनी निगाहें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज पर टिका दी हैं, जो 14 नवंबर से शुरू होगी।

इसी तैयारी के लिए उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है। वे (Yashasvi Jaiswal) रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में मुंबई टीम से दोबारा खेलते हुए नजर आएंगे। जायसवाल का यह फैसला उनकी प्रोफेशनल सोच और टेस्ट फॉर्मेट में निरंतरता बनाए रखने के इरादे को दर्शाता है।

राजस्थान के खिलाफ रणजी में उतरेंगे Yashasvi Jaiswal

बीसीसीआई ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि जो खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्त नहीं हैं, उन्हें घरेलू टूर्नामेंटों में खेलना होगा। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) ने 1 नवंबर से राजस्थान के खिलाफ जयपुर में होने वाले मैच में मुंबई की ओर से खेलने का फैसला किया है।

Yashasvi Jaiswal experiences that unrelatable, aspirational feeling of being run out for 175 after having batted like he was undismissable, India vs West Indies, 2nd Test, Delhi, 2nd day, October 11, 2025

उन्होंने अपनी उपलब्धता को लेकर मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) को भी आधिकारिक रूप से सूचित कर दिया है। यशस्वी ने पिछली बार रणजी मैच इसी साल की शुरुआत में खेला था। वहीं उनके लिए यह सीरीज बेहद अहम रहने वाली है क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार 175 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान खींचा था।

मुंबई ने की सीजन की दमदार शुरुआत

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई की टीम ने बेहतरीन आगाज किया है। रिकॉर्ड 42 बार ट्रॉफी जीत चुकी यह टीम अपने पहले मैच में जम्मू-कश्मीर को 35 रनों से हराकर शानदार शुरुआत कर चुकी है। फिलहाल मुंबई अपना दूसरा मैच छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेल रही है, जहां उन्होंने पहली पारी में 416 रन बनाए।

Yashasvi Jaiswal fields, Central Zone vs West Zone, Duleep Trophy semi-final, 2nd day, Bengaluru, September 5, 2025

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने छत्तीसगढ़ की पहली पारी में 175 रनों पर 6 विकेट गिराकर मजबूत स्थिति बना ली थी। टीम की कोशिश अब चौथे दिन पहली पारी में बढ़त लेकर कीमती अंक हासिल करने की होगी।

साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले अहम मौका

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए यह रणजी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी लय पहचानने का सुनहरा मौका होगा। युवा बल्लेबाज ने अब तक जो प्रदर्शन दिखाया है, उसने यह साबित किया है कि वह लंबी पारियां खेलने की काबिलियत रखते हैं।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे