Yashasvi Jaiswal: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल से हुई बड़ी गड़बड़, मुश्किल में फंसे कुलदीप यादव; जानें वायरल PHOTO का सच

Yashasvi Jaiswal Mistake: दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने के बाद यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ी मिस्टेक कर दी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

iconPublished: 14 Oct 2025, 03:54 PM
iconUpdated: 14 Oct 2025, 03:55 PM

Yashasvi Jaiswal Mistake: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट खेला गया। मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। वहीं मुकाबला खत्म होने के बाद भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से बड़ी चूक हो गई, जिससे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) मुश्किल में फंस गए।

जायसवाल की गलती की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर मुकाबला खत्म होने के बाद सामने आई। तो आइए जानते हैं कि इस गलती का पूरा माजरा क्या है।

Yashasvi Jaiswal ने पहनी कुलदीप यादव की टी-शर्ट

दरअसल, दिल्ली टेस्ट खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल को कुलदीप यादव की जर्सी पहने हुए देखा गया। जायसवाल ने 23 नबंर की जर्सी पहनी हुई थी, जिस पर कुलदीप लिखा हुआ था। इस गलती की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

दिल्ली टेस्ट कुलदीप यादव ने बरपाया कहर

दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट में कुलदीप यादव विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसे। उन्होंने पहली पारी में पंजा खोला और फिर दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए। मुकाबले में भारतीय स्पिनर ने कुल 8 विकेट अपने खाते में डाले, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता मैच

दिल्ली में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। फिर वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद टीम इंडिया ने फॉलोऑन देते हुए वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आमंत्रित किया।

Kuldeep Yadav

विरोधी टीम दूसरी पारी में 390 रन पर ऑलआउट हुई और भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा। रन चेज करने उतरी गिल ब्रिगेड ने 3 विकेट ने नुकसान पर जीत अपने नाम कर ली। अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने एक पारी और 140 रनों से जीत दर्ज की थी।

Read more: Hardik Pandya पहुंचे BCCI CoE, चोट पर जल्द आएगा अपडेट; कब से टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे मुकाबले?

WTC Points Table: वेस्टइंडीज का सफाया करने के बाद भी भारत को नहीं हुआ कोई फायदा, पॉइंट्स टेबल पर टॉप-2 से बाहर

'उसे अकेला छोड़ दो...' हर्षित राणा की ट्रोलिंग से दुखा गौतम गंभीर का दिल, गुस्से में कह डाली बड़ी बात