Yashasvi Jaiswal Century: लंबे इंतजार के बाद यशस्वी जायसवाल ने जड़ा वनडे में शतक, मैदान पर कोहली के साथ कैसे किया सेलिब्रेट? VIDEO

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 6 दिसंबर को खेला गया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपना पहला वनडे शतक बनाया, जो एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया।

iconPublished: 06 Dec 2025, 08:23 PM
iconUpdated: 06 Dec 2025, 08:49 PM

Yashasvi Jaiswal 1st ODI Century: यशस्वी जायसवाल ने भले ही 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया हो, लेकिन उन्हें अपना पहला वनडे मैच 6 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई सेंचुरी बनाई हैं, और अब यशस्वी ने अपने वनडे करियर में भी अपनी पहली सेंचुरी बना ली है। ये सेंचुरी यशस्वी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाई।

ये ध्यान देने वाली बात है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपना पहला वनडे शतक बनाकर सुर्खियां बटोरीं।

111 गेंदों में जड़ा पहला वनडे शतक

35.2वें ओवर में, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कॉर्बिन बॉश की गेंद पर एक सिंगल लेकर अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। गेंद थोड़ी छोटी थी और मिडिल-लेग लाइन पर पिच हुई थी। जायसवाल थोड़ा साइड में हुए और आसानी से उसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिया, क्योंकि उन्हें पता था कि उन्हें रन मिल जाएगा। उन्होंने ये शतक बनाने के लिए 111 गेंदें खेलीं, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था।

जायसवाल ने कोहली के साथ कैसे किया सेलिब्रेट

यशस्वी जायसवाल ने जैसे ही सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया, उन्होंने अपना दायां हाथ हवा में उठाकर जोरदार तरीके से जश्न मनाया। उन्होंने हवा में मुक्का मारा और खुशी से उछल पड़े। इसके बाद उन्होंने हेलमेट उतारा और दिल खोलकर सेलिब्रेट किया। उनके चेहरे पर बड़ी और चमकती मुस्कान थी। उधर विराट कोहली तुरंत उनके पास पहुंचे और दोनों ने गले लगकर इस खास मौके को सेलिब्रेट किया। गौतम गंभीर भी मुस्कुराते हुए नजर आए, जिससे यह पल और भी खास बन गया।

Yashasvi Jaiswal एलीट क्लब में शामिल

इस शतक के साथ यशस्वी जायसवाल एलीट क्लब में शामिल हो गए. वे तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

  • सुरेश रैना
  • रोहित शर्मा
  • केएल राहुल
  • विराट कोहली
  • शुभमन गिल
  • यशस्वी जायसवाल

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?