Yashasvi Jaiswal admitted to hospital: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को लेकर चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे जायसवाल के लिए यह खबर फैंस और टीम मैनेजमेंट दोनों के लिए चौंकाने वाली रही।
बताया जा रहा है कि सुपर लीग मुकाबले के बाद जायसवाल को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद तुरंत मेडिकल सहायता ली गई। एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जरूरी जांच की और कुछ समय निगरानी में रखा।
अस्पताल में क्यों कराना पड़ा भर्ती?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को पेट में तेज दर्द की शिकायत थी। अस्पताल में उनके CT स्कैन और अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराए गए, साथ ही IV दवाएं दी गईं। जांच के बाद डॉक्टरों ने राहत की बात कहते हुए उन्हें दवाइयां लेने और पूरा आराम करने की सलाह दी है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Yashasvi Jaiswal has been admitted to the hospital due to stomach swelling. Wishing him a speedy and complete recovery. Get well soon, champ 🤍 pic.twitter.com/BgFymmGPA6
— jaiswalhype (@jaiswalhype19) December 16, 2025
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म
तबीयत बिगड़ने से पहले जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार लय में नजर आ रहे थे। तीन मैचों में उन्होंने 168.6 के स्ट्राइक रेट और 48.33 की औसत से 145 रन बनाए। इससे पहले वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं, जहां तीन मैचों में 78 की औसत से 156 रन बनाए थे।
विजय हजारे ट्रॉफी खेल सकते हैं Yashasvi Jaiswal
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो पाएंगे। जनवरी में वनडे सीरीज शुरू होने से पहले 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज होना है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर उनकी रिकवरी समय पर हो जाती है, तो वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं। रोहित शर्मा के भी विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैच खेलने की संभावना है, ऐसे में जायसवाल का खेलना भी मुमकिन माना जा रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर नजर
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की नजर अब 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है। वह इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं। जायसवाल ने भारत के लिए आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल श्रीलंका दौरे पर खेला था। अब तक वह 28 टेस्ट मैचों में 2511 रन, 4 वनडे में 171 रन और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 723 रन बना चुके हैं।