Yashasvi Jaiswal की एक चूक, टीम इंडिया के हार की बनी बड़ी वजह! लाइव मैच में युवा क्रिकेटर ने कर डाली ये भूल

Yashasvi Jaiswal, IND vs SA 2nd ODI: रायपुर वनडे के दौरान यशस्वी जायसवाल ने मैच में एक ऐसी बड़ी चूक कर दी जिससे टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ या ये कहें कि ये मैच भारत के हाथ से फिसल गया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 04 Dec 2025, 10:16 AM
iconUpdated: 04 Dec 2025, 11:34 PM

Yashasvi Jaiswal dropped Catch of Aiden Markram: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में खेला गया गया दूसरा मैच साउथ अफ्रीका के नाम रहा। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम ने न सिर्फ 359 का टारगेट चेज किया बल्कि भारत को 4 विकेट से पटखनी भी दी।

इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला इस सीरीज का निर्णायक मैच होगा। रायपुर वनडे के दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jasiwal) ने मैच में एक ऐसी बड़ी चूक कर दी जिससे टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ या ये कहें कि ये मैच भारत के हाथ से फिसल गया।

Yashasvi Jaiswal ने छोड़ा आसान सा कैच

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज एडेन मार्करम ने शानदार शतक लगाया। मार्करम का ये वनडे में चौथा शतक है और उनकी इस पारी में यशस्वी जायसवाल का बड़ा हाथ रहा। जायसवाल (Yashasvi Jasiwal) ने इस खिलाड़ी का आसान सा कैच छोड़ा था। अगर उन्होंने मार्करम का आसान सा कैच पकड़ लिया होता तो शायद नतीजा भारत के हक में होता।

एडेन मार्करम का शतक

मार्करम जब 53 रन पर थे तो जायसवाल (Yashasvi Jasiwal) ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर उनकी कैच ड्रॉप कर दिया था। इसके बाद मार्करम ने शतक बनाने में देर नहीं की। बता दें मार्करम का ये बतौर ओपनर पहला शतक है और भारत के खिलाफ उन्होंने पहली बार वनडे में सेंचुरी जड़ी है। रायपुर में एडेन मार्करम ने 98 गेंदों पर 110 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

Aiden Markram
Aiden Markram

भारत का हाल

मैच की बात करें तो पहले साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई हुई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए। विराट कोहली ने 102 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 105 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने नाबाद 66 रन बनाए।

Read More: न बॉलर्स न बैटर्स, फिर किसकी वजह से रायपुर में हारी टीम इंडिया? मैच के बाद केएल राहुल ने कर डाला बड़ा खुलासा

Temba Bavuma को चिढ़ाकर विराट कोहली ने कर दी बड़ी गलती! सजा टीम इंडिया ने भुगती, जानें पूरा मामला

किसके दबाव में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी? BCCI ने लगाया रूमर्स पर फुल स्टॉप