भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल बैटिंग की वजह से लगातार सुर्खियों में रहते हैं। अपने छोटे से क्रिकेट करियर में भी यशस्वी जायसवाल शतक के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं।
यशस्वी जायसवाल शतक और आँकड़े: टेस्ट, वनडे , टी20 और आईपीएल
भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। यशस्वी जायसवाल की सफलता सालों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। 10 साल की उम्र में वो अपने पिता के साथ उत्तर प्रदेश के भदोही से मुंबई आ गए, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक टेंट में रहे, और गुजारा करने के लिए गोलगप्पे तक बेचा, लेकिन उन्होंने कभी अपने क्रिकेट के सपनों को नहीं छोड़ा।
कोच ज्वाला सिंह ने उनकी प्रतिभा को पहचाना, और उसके बाद से यशस्वी जायसवाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने और उसके बाद आईपीएल और भारतीय नेशनल टीम में जगह बनाई। आज उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता है। आज उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। सिर्फ 24 साल की उम्र में भी यशस्वी जायसवाल शतक बनाने के मामले में कई दूसरे खिलाड़ियों से आगे हैं।
ये बाएं हाथ का बल्लेबाज न सिर्फ लंबी पारियां खेलने के लिए जाना जाता है, बल्कि अपने आक्रामक अंदाज से विरोधी गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने में भी माहिर है। इसमें हम यशस्वी जायसवाल के शतक बनाने के सफर और अब तक के उनके शानदार रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
यशस्वी जायसवाल शतक: अब तक कितने शतक लगा चुके हैं?
यशस्वी जायसवाल शतक: अब तक कितने शतक लगा चुके हैं?
यशस्वी जायसवाल शतक के अनुसार, उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 9 शतक बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में 27 शतक और आईपीएल में 2 शतक बनाए गए हैं। यशस्वी जायसवाल के शतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बहुत कम समय में खेल के तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में भी अपना नाम बनाया है। 24 साल के यशस्वी जायसवाल ने अब तक इंटरनेशनल, डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल को मिलाकर कुल 38 शतक बनाए हैं। चाहे रेड-बॉल क्रिकेट हो या व्हाइट-बॉल क्रिकेट, उनका बल्ला हर जगह कमाल कर रहा है।
यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में शतक
यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर की बहुत शानदार शुरुआत की है। उन्होंने 12 जुलाई, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में, जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। इसके बाद, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में लगातार दो दोहरे शतक लगाकर क्रिकेट की दुनिया को चौंका दिया। यशस्वी जायसवाल के टेस्ट शतकों की बात करें तो उन्होंने अब तक 28 टेस्ट मैचों में 7 शतक लगाए हैं।
यशस्वी जायसवाल वनडे क्रिकेट में शतक
हालांकि यशस्वी जायसवाल को अभी तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप और लिस्ट ए क्रिकेट में कई बड़ी पारियां खेली हैं, जो वनडे क्रिकेट में उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करती हैं। यशस्वी जायसवाल ने 6 फरवरी, 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। तब से उन्होंने चार वनडे मैच खेले हैं। अब तक के अपने छोटे वनडे करियर में जायसवाल ने एक सेंचुरी बनाई है। उन्होंने ये सेंचुरी 6 दिसंबर 2025 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाई थी।

यशस्वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल में शतक
यशस्वी जायसवाल ने 8 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और एक शतक बनाया है। यशस्वी जायसवाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी काबिलियत साबित की है। उन्होंने 2023 एशियन गेम्स के दौरान नेपाल के खिलाफ एक शानदार शतक बनाया था। यशस्वी जायसवाल की बैटिंग की एक खास बात ये है कि वो पहली ही गेंद से आक्रामक तरीके से खेलते हैं, जिससे विरोधी टीम पर दबाव बनता है।

यशस्वी जायसवाल आईपीएल में शतक
यशस्वी जायसवाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 22 सितंबर, 2020 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। 2023 में, उन्होंने अपने होम ग्राउंड, वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक बनाया। उन्होंने 2024 सीजन में भी एक शानदार शतकीय पारी खेली। कुल मिलाकर, यशस्वी जायसवाल ने 67 आईपीएल मैचों में दो शतक बनाए हैं।

यशस्वी जायसवाल के करियर आंकड़े
यशस्वी जायसवाल के आंकड़े बताते हैं कि वह एक प्रतिभाशाली युवा भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने खेल से बहुत कम समय में सबका ध्यान आकर्षित किया है। आइए टेस्ट, वनडे, टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल सहित सभी प्रारूपों में यशस्वी जायसवाल के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
यशस्वी जायसवाल टेस्ट करियर आंकड़े
यशस्वी जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में औसत लगभग 50 का है। टेस्ट मैचों में बाउंड्री लगाने की उनकी काबिलियत उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से अलग बनाती है। यशस्वी जायसवाल ने 28 टेस्ट मैचों में 49.23 की औसत से 2511 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इन टेस्ट मैचों में 45 छक्के और 312 चौके भी लगाए हैं। यशस्वी जायसवाल के आंकड़े लंबी पारियां खेलने की उनकी भूख को दिखाते हैं।

यशस्वी जायसवाल वनडे करियर आंकड़े
यशस्वी जायसवाल अभी वनडे फॉर्मेट में अपनी जगह बना रहे हैं। हालांकि उन्होंने कम मैच खेले हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका एवरेज 57 है। अब तक, यशस्वी जायसवाल ने 4 वनडे मैचों में 57 की औसत से 171 रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी शामिल है लेकिन कोई हाफ-सेंचुरी नहीं है। भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य के संभावित ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर देखता है।
यशस्वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल करियर आंकड़े
यशस्वी जायसवाल का टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 164.31 है। उन्होंने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। यशस्वी जायसवाल अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 82 चौके और 38 छक्के लगाए हैं। उनकी विस्फोटक बैटिंग पावरप्ले में भारत को मजबूत शुरुआत देती है। यशस्वी जायसवाल उस भारतीय टीम का भी हिस्सा थे जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

यशस्वी जायसवाल आईपीएल करियर आंकड़े
आईपीएल यशस्वी जायसवाल के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है। 2023 उनका अब तक का सबसे अच्छा साल रहा, जिसमें उन्होंने 625 रन बनाए। इसी सीजन में, उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया, सिर्फ 13 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया। यशस्वी जायसवाल अब तक 67 आईपीएल मैचों में 34.38 की औसत से 2166 रन बनाए हैं, जिसमें 2 सेंचुरी और 15 हाफ-सेंचुरी शामिल हैं।
यशस्वी जायसवाल की बायोग्राफी काफी इंस्पायरिंग है। ऐसे क्रिकेटरों के बारे में और इंस्पायरिंग कहानियों के लिए Sports Yaari Hindi के साथ बने रहें। यहां आपको IPL न्यूज़, क्रिकेट न्यूज़ और खेल समाचार के साथ-साथ एक्सक्लूसिव Photo Gallery और दिलचस्प Web Stories मिलेंगी।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन