RCB के Yash Dayal पर लटकी 'गिरफ्तारी' की तलवार! कोर्ट ने ठुकराई जमानत, क्या IPL 2026 से पहले जाएंगे जेल?

Yash Dayal: यश दयाल पर आईपीएल 2026 से पहले जेल जाने का खतरा मंडराने लगा है। उनका अगले सीजन में खेलना मुश्किल हो सकता है।

iconPublished: 25 Dec 2025, 08:51 AM
iconUpdated: 25 Dec 2025, 09:01 AM

Yash Dayal Anticipatory Bail Rejected: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) IPL 2026 से पहले बड़ी मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। अब उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है। वह किसी भी वक्त जेल जा सकता है। दरअसल जयपुर कोर्ट ने नाबालिग से रेप के मामले में यश की अग्रिम जमान याचिका खारिज कर दी है।

इसके बाद से ही उनकी गिफ्तारी को लेकर चर्चा तेज हो गई। मामले में सुनवाई के दौरान जज अलका बंसल ने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि आरोपी को किसी भी तरह के झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। वहीं अब तक की जांच में भी ऐसा ही प्रतीत होता नजर आया है कि यश आरोपों में शामिल थे। इसके अलावा अभी यश से पूछताछ भी होनी है, जिसके चलते उन्हें अग्रिम जमानत नहीं मिल सकती है।

Yash Dayal

झांसा देकर नाबालिग से रेप का आरोप (Yash Dayal)

दरअसल, जुलाई 2025 में यश दयाल के खिलाफ जयपुर के सांगानेर सदर थाने में एक मामला दर्ज हुआ। इस मामले में नाबालिग पीड़िता का कहना था कि यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने झांसा दिया और इमोशनल ब्लैकमेल करके उसके साथ करीब ढाई साल तक रेप किया।

Yash Dayal

यश पर आरोप साबित होने की संभावना (Yash Dayal)

नाबालिग पीड़िता के वकील दिवेश शर्मा ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पुलेस ने दोनों के मोबाइल की 'कॉल डिटेल रिकॉर्ड' बरामद किए, जिसमें दोनों के बीच चैट के जरिए बात होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा पीड़िता के जरिए बताए गए होटल में भी दोनों के ठहरने का रिकॉर्ड पाया गया है।

Yash Dayal

आगे कहा गया कि यश ने कानपुर और जयपुर में पीड़िता को बुलाकर उसके साथ रेप किया। उसे कानपुर की एक क्रिकेट एकेडमी जॉइन करवाने का झांसा दिया।

यश दयाल के वकील ने क्या कहा? (Yash Dayal)

दूसरी तरफ यश दयाल के वकील कुणाल जैमन ने कहा कि आरोपी यश ने हमेशा ही पीड़िता को मिलने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर बुलाया। दोनों ही मुलाकात टीम के बाकी सदस्यों की मौजूदगी में हुई। दोनों अकेले में कहीं भी नहीं मिले। इसके अलावा यह भी कहा गया कि पीड़िता ने इस बारे में भी कभी नहीं बताया कि उसकी उम्र 18 साल से कम है।

Read more: Christmas 2025: विराट कोहली बने 'सांता क्लॉज', क्रिस्मस के मौके पर सामने आया दिलचस्प VIDEO; बच्चों को दिए गिफ्ट

'बातें भूली नहीं जाती...' जब बुमराह-पंत ने टेम्बा बावुमा को कहा था 'बौना', साउथ अफ्रीकी कप्तान के मन में क्या चल रहा था?

Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक ने रचा इतिहास, 825 रन सहित लगे 106 चौके-छक्के; ईशान किशन का शतक हुआ बर्बाद