Yasha Dayal: पहले शादी और अब क्रिकेट का झांसा देकर रेप करते थे यश दयाल! POCSO एक्‍ट के तहज दर्ज हुई FIR

Yash Dayal: आरसीबी के लिए खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ नाबालिग से रेप करने के आरोप में POCSO के तहत FIR दर्ज हुई है।

iconPublished: 25 Jul 2025, 05:01 PM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 05:04 PM

FIR Against Yash Dayal Under POCSO: आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ रेप के आरोप में एक और FIR दर्ज हो चुकी है। इस बार लड़की नाबालिग होने के चलते मामला POCSO एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

पहले यश पर शादी का झांसा देकर गलत काम करने का आरोप लगा था और अब उन पर क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगा है। पहले गाजियाबाद में यश दयाल के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी और इस बार जयपुर में आरसीबी के तेज गेंदबाज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Yash Dayal

Yash Dayal के खिलाफ जयपुर में दर्ज मामले की डिटेल

यश पर जयपुर के सांगानेर थाने में POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि यश और युवती की मुलाकात क्रिकेट के दौरान हुई थी। यश ने पाड़िता को करियर बनाने का झांसा दिया और 2 साल तक उसको ब्लैकमेल करके उसके साथ रेप किया।

पहली बार रेप के वक्त नाबालिग थी युवती

रिपोर्ट्स में बताया गया कि जब यश दयाल ने करीब 2 साल पहले पीड़िता के साथ पहली बार गलत काम किया था उस वक्त वह नाबागिल थी।

आईपीएल 2025 के दौरान भी किया रेप

कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि आईपीएल 2025 के दौरान जब यश दयाल जयपुर गए, तब उन्होंने युवती को होटल में बुलाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता का कहना है कि क्रिकेट के टिप्स देने के बहाने उसे होटल में बुलाया गया था।

Yash Dayal

आरसीबी के लिए बन चके हैं अहम गेंदबाज

आईपीएल के पिछले दो सीजन में आरसीबी के लिए यश दयाल अहम गेंदबाज बनकर उभरे हैं। 2025 सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया था। दयाल ने भी कमाल करते हुए सीजन में 13 विकेट चटकाए थे। वहीं पिछले सीजन यानी 2024 में यश ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 15 विकेट अपने खाते में डाले थे।

Read more: Ishan Kishan ने BCCI को किया मना! ऐसी भी क्या मजबूरी जो ईशान ने ऋषभ पंत की जगह लेने से किया इनकार?

जिस शख्स की BCCI और गौतम गंभीर ने नहीं की कदर, उसे मिला हेड कोच बनने का मौका

'चोट का फायदा...', हिल गया अंग्रेजों का दिमाग, ऋषभ पंत पर लगाया घटिया आरोप; सुन खौला भारतीयों का खून

जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने कर डाली नीच हरकत, एक पैर से खेल रहे ऋषभ पंत के खिलाफ की ये शर्मनाक हरकत!

Follow Us Google News