WTC Points Table: अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद भारत को हुआ भारी नुकसान, टेबल में पाकिस्तान से भी नीचे पहुंची

WTC Points Table 2025-27: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम पाकिस्तान से भी नीचे आ गई है। अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार मिलने के बाद टीम इंडिया का यह हाल हुआ।

iconPublished: 26 Nov 2025, 01:20 PM
iconUpdated: 26 Nov 2025, 01:30 PM

WTC Points Table 2025-27 Update: गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 408 रनों से करारी शिकस्त दी। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार रही। इस हार के साथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में भारी नुकसान हुआ।

अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 हार के बाद टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी टेबल में पाकिस्तान से भी नीचे पहुंच गई है। भारतीय टीम टेबल में पांचवें पायदान पर खिसक गई है, जबकि पाकिस्तान टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

WTC Points Table 2025-27

पाकिस्तान ने खेले सिर्फ 2 मैच (WTC Points Table)

बता दें कि पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में अब तक सिर्फ 2 ही मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 में जीत दर्ज की और 1 में हार का सामना किया। लिहाजा पाकिस्तान का विनिंग प्रतिशत 50 का है।

टीम इंडिया ने खेल लिए 9 मैच (WTC Points Table)

वहीं टीम इंडिया ने अब तक मौजूदा चक्र में 9 टेस्ट खेल लिए हैं। इन मैचों में भारतीय टीम ने 4 में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में हार का सामना किया। वहीं टीम का 1 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। टीम का विनिंग प्रतिशत 48.15 का है।

Team India

टॉप-3 पर कौन सी टीमें? (WTC Points Table)

वहीं अगर टेबल में टॉप-3 टीमों पर नजर डालें, तो मौजूदा वक्त में ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें सभी में जीत हासिल की। कंगारू टीम का विनिंग प्रतिशत 100 का है।

फिर टेबल में दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे पायदान पर नजर आती है, जिसने टीम इंडिया को क्लीन स्वीप किया। अफ्रीका ने अब तक खेल लिए 4 में से 3 मैचों में जीत अपने नाम की है, जबकि बाकी 1 मैच में हार का सामना किया। टीम का जीत प्रतिशत 75 का है।

इसके बाद श्रीलंका की तीसरे पायदान पर है। श्रीलंका ने 2 मैच लिए हैं, जिसमें 1 में जीत दर्ज की और बाकी 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ। टीम का जीत प्रतिशत 66.67 का है।

Read more: Palash Muchhal: कौन है पलाश मुच्छल की एक्स गर्लफ्रेंड बिरवा शाह? स्मृति की तरह घुटनों पर बैठकर किया था प्रपोज; देखें VIDEO

Virat Kohli: एमएस धोनी के शहर रांची पहुंचे विराट कोहली, यहां अफ्रीका के खिलाफ होगा पहला वनडे; देखें VIDEO

‘वाह रे किस्मत...’ आउट होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटे साई सुदर्शन, देखते रह गए मार्को यान्सन