WTC Points Table 2025-27: एशेज के बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल? ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान? जानें भारत का स्थान

WTC Points Table 2025-27: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में एशेज के चौथे यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद क्या फेरबदल हुआ आइए जानते हैं।

iconPublished: 27 Dec 2025, 12:47 PM
iconUpdated: 27 Dec 2025, 12:58 PM

WTC Points Table 2025-27 Update: एशेज 2025-27 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड ने कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। मेबलबर्न में खेला गया मुकाबला लो स्कोरिंग रहा। इस मैच के जरिए इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 19 टेस्ट और करीब 15 साल के बाद जीत दर्ज की। यह मुकाबला सिर्फ 6 सेशन में ही समाप्त हो गया।

मुकाबले में जीत के साथ इंग्लैंड को जाहिर तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ। वहीं ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की पोजीशन नहीं बदली है। वहीं इस पर भी नजर डालेंगे कि इस टेस्ट के बाद टीम इंडिया के स्थान पर क्या फर्क पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान (WTC Points Table 2025-27)

ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में तो पहले ही पायदान पर मौजूद हैं, लेकिन टीम का PCT बदल गया है। इस मुकाबले से पहले कंगारू टीम का PCT 100 था और अब 85.71 हो गया है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार थी। इससे पहले टीम ने सभी 6 मैचों में जीत दर्ज की थी।

Ashes 2025 26 4th Test

इंग्लैंड को हुआ फायदा (WTC Points Table 2025-27)

इंग्लैंड को पायदान के हिसाब से तो फायदा नहीं हुआ। टीम 7वें पायदान पर ही है, लेकिन अब टीम का PCT बढ़कर 35.18 हो गया है। इंग्लैंड ने मौजूदा चक्र में 9 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 3 में जीत दर्ज की है, जबकि 5 में हार का सामना किया और 1 मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।

WTC Points Table 2025-27

टीम का स्थान (WTC Points Table 2025-27)

बता दें कि इस मुकाबले से टीम इंडिया को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। टीम छठे पायदान पर काबिज है। भारतीय टीम ने अब तक 9 मैच खेल लिए हैं, जिमसें उन्होंने 4 में जीत दर्ज की और 4 में हार का सामना किया, जबकि 1 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27)

स्थान टीमें मैच जीत हार ड्रॉ अंक पीसीटी (%)
1. ऑस्ट्रेलिया 7 6 1 0 72 85.71
2. न्यूजीलैंड 3 2 0 1 28 77.78
3. दक्षिण अफ्रीका 4 3 1 0 36 75.00
4. श्रीलंका 2 1 0 1 16 66.67
5. पाकिस्तान 2 1 1 0 12 50.00
6. भारत 9 4 4 1 52 48.15
7. इंग्लैंड 9 3 5 1 40 35.18
8. बांग्लादेश 2 0 1 1 4 16.67
9. वेस्टइंडीज 8 0 7 1 4 4.17

Read more: Ashes 2025-26: 15 साल का सूखा खत्म! मेलबर्न में अंग्रेजों ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, लगातार 3 हार का ऐसे लिया बदला

Virat Kohli: वनडे सीरीज से पहले फिर एक्शन में दिख सकते हैं कोहली, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के संकेत

Ashes 2025: बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड को बड़ा झटका, मैच के बीच चोटिल हुआ तेज गेंदबाज; छोड़ना पड़ा मैदान