WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुआ और टीम इंडिया की पोजीशन क्या है।
WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ, क्या पॉइंट्स टेबल में भारत को हुआ नुकसान?
WTC Points Table 2025-27 Update: न्यूजीलैंड की सरजमीं पर वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। तो आइए जानते हैं कि टीम इंडिया की पोजीशन में क्या बदलाव आया।
शनिवार (06 दिसंबर) को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ। मुकाबले को ड्रॉ करवाने में वेस्टइंडीज के जस्टिन ग्रीव्स ने 202 रनों की नाबाद पारी खेलकर अहम योगदान दिया। इसके अलावा शाई होप ने 140 रनों की पारी खेली। अब आइए जानते हैं कि पॉइंट्स टेबल में क्या फेरबदल हुआ।
न्यूजीलैंड का पहला मैच (WTC Points Table 2025-27)
बता दें कि यह 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट था। मैच ड्रॉ होने के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर पहुंच गई है। टीम का PCT 33.33% हो गया है। अभी कीवी टीम को चक्र की पहली सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मुकाबले और खेलने हैं।

वेस्टइंडीज सबसे नीचे (WTC Points Table 2025-27)
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट ड्रॉ करवाने के बाद वेस्टइंडीज की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर नजर आ रही है। टीम ने इस अब तक इस चक्र में 6 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें 5 में हार का सामना किया और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके बाद टीम का PCT सिर्फ 5.56% है।
Maroon Pride! ✨💫
— Windies Cricket (@windiescricket) December 6, 2025
Resilience shown to secure avoid defeat in Christchurch. 💥👏🏿#NZvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/fWRHRXNCQR
टीम इंडिया को हुआ नुकसान? (WTC Points Table 2025-27)
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार झेलने वाली टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर पाकिस्तान से नीचे पहुंच गई थी। वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होने पर भी टीम इंडिया पांचवें नंबर पर ही है।
भारतीय टीम ने अब तक इस चक्र में 9 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 4 में जीत दर्ज की और 4 में हार का सामना किया। बाकी 1 मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।