WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल किया, जिससे टीम इंडिया को भारी नुकसान हुआ।
WTC Points Table 2025-27: वेस्टइंडीज की हार से भारत को टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में हुआ भारी नुकसान, न्यूजीलैंड ने बिगाड़ा खेल
WTC Points Table 2025-27, Indian Team: इन दिनों न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके बाद दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत और वेस्टइंडीज की हार से टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान हुआ।
दरअसल इस मैच के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में और नीचे खिसक गई। जबकि, जीत हासिल करने वाली न्यूजीलैंड को तगड़ा फायदा हुआ है। इसके अलावा वेस्टइंडीज सबसे निचले पायदान पर है।
टीम इंडिया के हुआ नुकसान (WTC Points Table 2025-27)
बता दें कि न्यूजीलैंड की जीत के बाद भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में एक पायदान नीचे खिसक गई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार झेलने के बाद टीम पांचवें पायदान पर आई थी। अब न्यूजीलैंड की जीत और वेस्टइंडीज की हार के साथ भारतीय टीम छठे पायदान पर पहुंच गई है। भारत का PCT 48.15% का है।

न्यूजीलैंड को हुआ तगड़ा फायदा (WTC Points Table 2025-27)
पिछले महीने कीवी टीम टेबल में छठे पायदान पर थी। अब वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट हराकर न्यूजीलैंड टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। अब टीम का PCT 66.67% हो गया है। बतातें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड को आखिरी टेस्ट 18 दिसंबर से खेलना है।
🚨 INDIA SLIPS DOWN TO 6 IN WTC POINTS TABLE 🚨 pic.twitter.com/a0msriHth2
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 12, 2025
टेबल में टॉप-5 टीमें (WTC Points Table 2025-27)
फिलहाल डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टेबल में टॉप पर है। कंगारू टीम का PCT 100% है। फिर भारत को पिछली सीरीज में हराने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम 75% PCT के साथ दूसरे पायदान पर है। इसके बाद न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है।
आगे बढ़ते हुए श्रीलंका की टीम चौथे और पाकिस्तान की पांचवें पायदान पर नजर आती है। श्रीलंका का PCT 66.67% का है। वहीं पाकिस्तान का PCT 50% का है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टेबल में अगला बदलाव कब आता है।
Read more: टीम में नहीं मिली जगह तो संजू सैमसम ने दबाया गौतम गंभीर का गला? जानें वायरल VIDEO की हकीकत