WTC Final: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, मोहम्मद शमी को पीछे छोड़कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

आईसीसी टूर्नामेंट्स के अबतक के फाइनल मैचों के इतिहास में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने वो कारनामा किया है, जो अब तक कोई गेंदबाज नहीं कर सका है। उन्होंने मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 12 Jun 2025, 11:42 AM

Mitchell Starc created history in ICC Tournament Final: आईसीसी टूर्नामेंट्स के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने वो कमाल कर दिखाया है, जो अब तक कोई नहीं कर सका है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकिल का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले के पहले ही दिन मिचेल स्टार्क ने बड़ा कमाल कर दिखाया है।

Mitchell Starc ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर बरपाया कहर

WTC 2025 फाइनल का रोमांच बुधवार से शुरू हो गया है। जहां दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 212 रन के स्कोर पर ही समेट दिया। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक पेस तिकड़ी ने प्रोटियाज बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए और पहले दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 43 रन के स्कोर पर ही 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। जिसमें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके।

आईसीसी टूर्नामेंट्स के इतिहास में मिचेल स्टार्क बने सबसे बड़े विकेट टेकर

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पहले दिन हासिल किए 2 विकेट के साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में खास कमाल कर दिया है। उन्होंने एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तक को पीछे कर दिया है। कंगारू तेज गेंदबाज इसके साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम था।

ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल में शमी के 10 विकेट से आगे निकले स्टार्क

आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल मैचों में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम 10 विकेट थे। जिसे पार कर अब मिचेल स्टार्क आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल मैचों में 6 पारियों में 11 विकेट लेकर सबसे आगे आ चुके हैं। अब इस कंगारू तेज गेंदबाज ने फाइनल मैचों में सबसे बड़े विकेट टेकर की उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इस मैच में भी अभी तो काफी खेल बचा है जिसमें स्टार्क अपने नाम और भी विकेट हासिल कर सकते हैं।

Also Read- WTC Final 2025 के पहले दिन गेंदबाजों ने दिखाया दम, कंगारुओं को करारी शिकस्त देकर लड़खड़ाया साउथ अफ्रीका

Follow Us Google News