WTC Final 2025 में जीत के बाद बदले टेम्बा बावुमा के तेवर, भारत को ही दे डाली धमकी!

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल को जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान Temba Bavuma के तेवर बदल गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया को टेस्ट में मुकाबले को लेकर चेतावनी दे दी है।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 15 Jun 2025, 08:40 AM

Temba Bavuma WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चैंपियन का फैसला हो गया है। शनिवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को खिताबी जंग में 5 विकेट से मात देकर जीत हासिल की है। WTC Final 2025 में टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में प्रोटियाज टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने कंगारू टीम को चारों खाने चित्त कर 27 साल के बाद आईसीसी टूर्नामेंट का टाइटल अपने नाम किया।

WTC Final 2025 अपने नाम करने के बाद Temba Bavuma के तेवर हुए हाई

दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछले कुछ वक्त से टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में काफी कमाल कर रही थी। लेकिन उन्हें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस फाइनल मैच में किसी ने फेवरेट नहीं माना था। अंडर रेटेड होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि उन्हें कमतर मामने की कोई भूल ना करें। क्योंकि वो इस तरह से बड़े मुकाबलों को अपने नाम करना सीख चुके हैं।

टेम्बा बावुमा ने भारत और पाकिस्तान को दी चेतावनी

WTC Final 2025 का मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही अब तो टेम्बा बावुमा ने अपने तेवर जाहिर कर दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को मात देने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma ) ने भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों को भी चेतावनी दे डाली है कि वो अब रेड बॉल क्रिकेट में दम भरने को तैयार हैं और भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम उनसे सावधान रहे।

प्रोटियाज कप्तान ने भारत को भारत में मात देने की कही बात

इस फाइनल मैच के बाद प्रोटियाज टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका की आगे की टेस्ट फॉर्मेट की प्लानिंग को लेकर बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि वो अब भारत और पाकिस्तान में भी जीतना चाहते हैं। बावुमा का मानना है कि उनकी टीम उस स्तर पर पहुंचना चाहती है कि भारत को भारत में हराएं और पाकिस्तान को भी उनके घर में मात दे। बावुमा के इस तेवर से साफ है कि अब वो टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की टीम को नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं। जिसकी शुरुआत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ हो चुकी है।

Also Read- WTC Final 2025 में South Africa की सुनहरी जीत, क्रिकेट के महारथियों ने की जमकर तारीफ

Follow Us Google News