WTC Final 2025 के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई बेइमानी? अंपायर ने David Bedingham को दिया नॉट-आउट तो छिड़ गई बहस!

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​फाइनल का दूसरा दिन 12 मई को खेला जा रहा है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। दूसरे दिन के पहले सेशन के दौरान अंपायर ने डेविड बेडिंघम (David Bedingham) को नॉट आउट करार दिया। जिसके बाद यह विवाद का विषय बन गया।

iconPublished: 12 Jun 2025, 07:28 PM
iconUpdated: 12 Jun 2025, 07:29 PM

David Bedingham Not Out Controversy: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल के दूसरे दिन का मैच 12 मई को खेला जा रहा है। यह फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म होने से ठीक पहले अंपायर के एक फैसले ने विवाद खड़ा कर दिया है। यह मामला डेविड बेडिंघम के नॉट-आउट से जुड़ा है। अब इस नॉट-आउट देने पर आईसीसी के नियम पर चर्चा शुरू हो गई है। जानिए क्या है पूरा मामला?

WTC Final 2025 के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई बेइमानी?

48.3वें ओवर में जब ब्यू वेबस्टर ने डेविड बेडिंगहैम (David Bedingham) को गेंद डाली तो कुछ अजीब हुआ। गेंद पर कोई रन नहीं बना, लेकिन अचानक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील कर दी, ऐसा लगा जैसे उन्होंने 'हैंडलिंग द बॉल' (गेंद को हाथ से छूने) के लिए अपील की हो। इस अपील में उस्मान ख्वाजा की भूमिका ज्यादा नजर आई। अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ अपने साथी अंपायर के पास गए, आपस में बातचीत की और फिर "नॉट आउट" का इशारा किया।

दरअसल, ब्यू वेबस्टर ने डेविड बेडिंगम (David Bedingham) को एक लेंथ बॉल फेंकी जो ऑफ स्टंप की लाइन पर आई थी। बेडिंगम ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद का अंदरूनी किनारा लग गया और गेंद पैड के फ्लैप में जा फंसी। विकेटकीपर एलेक्स कैरी गेंद को कैच के लिए आगे बढ़े लेकिन डेविड बेडिंगम ने खुद ही गेंद को अपने पैड से हटाकर गिरा दिया, इससे पहले कि कैरी कुछ कर पाते।

अंपायर के एक फैसले ने खड़ा किया विवाद

मैथ्यू हेडन ने कमेंट्री के दौरान बताया कि जैसे ही गेंद खिलाड़ी के पैड में फंस जाती है, उसे 'डेड बॉल' मान लिया जाता है। इसलिए इसमें 'हैंडलिंग द बॉल' नहीं होती और डेविड बेडिंघम को नॉट आउट करार दिया गया।

वहीं, कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना ​​है कि गेंद पैड पर नहीं रुकी। इससे पहले भी डेविड बेडिंघम ने गेंद को हाथ में उठाकर जिमिन पर रख दिया था। इसलिए यह 'हैंडलिंग द बॉल' का मामला है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​में David Bedingham का प्रदर्शन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​के फाइनल मैच से पहले डेविड बेडिंघम (David Bedingham) इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। फाइनल मैच से पहले उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​में 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 12 टेस्ट मैचों में डेविड बेडिंघम ने 33.94 के औसत से 645 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

WTC 2025-27 चक्र कब से होगा शुरू? जानिए पहले 10 मैचों का शेड्यूल

WTC Final 2025 के चैंपियन और रनर-अप को ICC कितनी देगा प्राइज मनी? यहां जानें सबकुछ

Follow Us Google News