गिल आर्मी WTC फाइनल के लिए तैयार, ओवल टेस्ट की जीत से भारत ने पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

WTC 2025-27 Points Table: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई है।

iconPublished: 04 Aug 2025, 11:47 PM
iconUpdated: 05 Aug 2025, 12:08 AM

WTC 2025-27 Points Table Update After IND vs ENG 5th Test: ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट जीतने के साथ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में बड़ा फायदा पहुंचा है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी मुकाबले में 06 रनों से हराकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाया।

वहीं जीत के साथ टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाकर फाइनल की तरफ एक कदम बढ़ा दिया है। 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में टीम इंडिया फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी। इस बार भारतीय टीम हर हाल में फाइनल में कदम रखना चाहेगी।

WTC 2025-27 चक्र में टीम इंडिया को बड़ा फायदा

ओवल टेस्ट में जीत के बाद गिल आर्मी WTC 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में एक पॉइंट ऊपर आ गई है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया चौथे पायदान पर थी, जो अब तीसरे नंबर पर आ गई है। बताते चलें कि चक्र के अंत में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें फाइनल में जगह बनाती हैं। ऐसे में टीम इंडिया का टेबल में ऊपर जाना फाइनल के करीब जाना है।

WTC 2025-27 Points Table
WTC 2025-27 Points Table

जीत के साथ भारत का जीत प्रतिशत 46.67 का हो गया है। इस चक्र में अब तक टीम इंडिया ने 5 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने, 2 में जीत हासिल की और 2 में हार का सामना किया। बाकी 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 2025-27 चक्र की पहली टेस्ट सीरीज खेली।

इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान

ओवल टेस्ट में हार झेलने वाली इंग्लिश टीम को बड़ा नुकसान पहुंचा है। मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम टेबल में तीसरे पायदान पर थी, जो अब चौथे पायदान पर खिसक गई है। हार के बाद इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 43.33 का हो गया है। यह इंग्लैंड की भी 2025-27 चक्र की पहली टेस्ट सीरीज थी। इंग्लिश टीम ने भी भारत की तरह 5 टेस्ट खेले, जिसमें 2 में जीत हासिल की और 2 हारे। बाकी 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Read more: 'ये नया भारत है, घर में घुसेगा भी; मारेगा भी...', शुभमन गिल की यंग गन का कमबैक देख सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बहार

हैदराबाद लौटते ही DSP सिराज का होगा प्रमोशन! पूर्व कोच का बड़ा दावा; तेलंगाना पुलिस का आया पोस्ट

VIDEO: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत देख खुशी से झूम उठे केएल राहुल के ससुर, सुनील शेट्टी का सेलिब्रेशन स्टाइल हुआ वायरल

'पूरा खोल दिया पाशा', मोहम्मद सिराज पर फिदा हुए असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबादी अंदाज में दी बधाई

Follow Us Google News