WTC 2025-27 Points Table: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई है।
गिल आर्मी WTC फाइनल के लिए तैयार, ओवल टेस्ट की जीत से भारत ने पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

WTC 2025-27 Points Table Update After IND vs ENG 5th Test: ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट जीतने के साथ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में बड़ा फायदा पहुंचा है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी मुकाबले में 06 रनों से हराकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाया।
वहीं जीत के साथ टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाकर फाइनल की तरफ एक कदम बढ़ा दिया है। 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में टीम इंडिया फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी। इस बार भारतीय टीम हर हाल में फाइनल में कदम रखना चाहेगी।
WTC 2025-27 चक्र में टीम इंडिया को बड़ा फायदा
ओवल टेस्ट में जीत के बाद गिल आर्मी WTC 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में एक पॉइंट ऊपर आ गई है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया चौथे पायदान पर थी, जो अब तीसरे नंबर पर आ गई है। बताते चलें कि चक्र के अंत में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें फाइनल में जगह बनाती हैं। ऐसे में टीम इंडिया का टेबल में ऊपर जाना फाइनल के करीब जाना है।

जीत के साथ भारत का जीत प्रतिशत 46.67 का हो गया है। इस चक्र में अब तक टीम इंडिया ने 5 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने, 2 में जीत हासिल की और 2 में हार का सामना किया। बाकी 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 2025-27 चक्र की पहली टेस्ट सीरीज खेली।
The #WTC27 table following the thriller at The Oval 👌#ENGvIND ✍️: https://t.co/BpHDFeOXy8 pic.twitter.com/cPo96mFaGS
— ICC (@ICC) August 4, 2025
इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान
India win by 6 runs 💔
— England Cricket (@englandcricket) August 4, 2025
The Anderson Tendulkar trophy is shared 🤝
A simply incredible finale to an epic series 👏 pic.twitter.com/38mVYZeISP
ओवल टेस्ट में हार झेलने वाली इंग्लिश टीम को बड़ा नुकसान पहुंचा है। मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम टेबल में तीसरे पायदान पर थी, जो अब चौथे पायदान पर खिसक गई है। हार के बाद इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 43.33 का हो गया है। यह इंग्लैंड की भी 2025-27 चक्र की पहली टेस्ट सीरीज थी। इंग्लिश टीम ने भी भारत की तरह 5 टेस्ट खेले, जिसमें 2 में जीत हासिल की और 2 हारे। बाकी 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ।
हैदराबाद लौटते ही DSP सिराज का होगा प्रमोशन! पूर्व कोच का बड़ा दावा; तेलंगाना पुलिस का आया पोस्ट
'पूरा खोल दिया पाशा', मोहम्मद सिराज पर फिदा हुए असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबादी अंदाज में दी बधाई