WTC 2025-27 Points Table: एशेज के तीसरे टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, क्या भारत को हुआ नुकसान? देखें टॉप-5 टीमें

WTC 2025-27 Points Table: एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में क्या कुछ बदलाव हुआ? आइए जानते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया की पोजीशन पर भी नजर डालते हैं।

iconPublished: 21 Dec 2025, 01:58 PM
iconUpdated: 21 Dec 2025, 02:08 PM

WTC 2025-27 Points Table Update: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 में जीत की हैट्रिक लगाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। एडिलेड में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन से जीत अपने खाते में डाली। इस जीत के साथ कंगारू टीम ने खुद को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार रखा है। तो आइए जानते हैं कि हारने वाली इंग्लिश टीम को क्या नुकसान पहुंचा और टीम इंडिया का क्या हाल है।

ऑस्ट्रेलिया की लगातार जीत (WTC 2025-27 Points Table)

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक WTC के इस चक्र में 6 टेस्ट खेल लिए हैं और उन्होंने सभी में जीत हासिल की है। इस तरह टीम 100 PCT के साथ टॉप पर है। कंगारू टीम ने यह सभी जीत वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की हैं। फिलहाल एशेज के 2 टेस्ट और बाकी है, जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है।

Australia

हार के साथ इंग्लैंड को हुआ नुकसान (WTC 2025-27 Points Table)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी हार के बाद इंग्लिश टीम का PCT 30.95 से 27.08 पर पहुंच गया है। हालांकि टीम टेबल में 7वें पायदान पर ही बरकरार है। इस चक्र में अब तक इंग्लैंड ने 8 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 में ही जीत मिली है। वहीं टीम ने 5 मैचों में हार का सामना किया और 1 मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।

क्या टीम इंडिया को हुआ नुकसान? (WTC 2025-27 Points Table)

तो आपको बता दें कि एशेज के तीसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। इस मुकाबले से पहले भी टीम इंडिया छठे पायदान पर थी और अब भी छठे नंबर पर ही है। मौजूदा वक्त में भारत का PCT 48.15 का है। टीम ने इस चक्र में 9 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 4 में जीत हासिल की, 4 में हार का सामना किया और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Team India Test

टेबल में मौजूदा टॉप-5 टीमें (WTC 2025-27 Points Table)

स्थान टीम मैच जीत हार ड्रॉ बेनतीजा (NR) पेनल्टी अंक कुल अंक जीत % (PCT)
1 ऑस्ट्रेलिया 6 6 0 0 0 0 72 100
2 साउथ अफ्रीका 4 3 1 0 0 0 36 75
3 श्रीलंका 2 1 0 1 0 0 16 66.67
4 न्यूजीलैंड 2 1 0 1 0 0 16 66.67
5 पाकिस्तान 2 1 1 0 0 0 12 50

Read more: Rohit Sharma: 'भूलने की बीमारी' ने फिर ली रोहित की फिरकी, इस बार बीच सड़क पर क्या भूले 'हिटमैन'? VIDEO वायरल

IND vs PAK: फिर ट्रॉफी को लेकर होगा विवाद? भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के बीच मोहसिन नकवी की एंट्री

Ashes: एडिलेड में हुआ बड़ा हादसा, लाइव मैच में इस खिलाड़ी को लगी ऐसी भयांनक चोट; बैसाखी का लेना पड़ा सहारा