टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा ड्रॉ, WCT 2025-27 की अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज कब और कहां खेलेगा भारत?

WTC 2025-27: टीम इंडिया ने नए टेस्ट कप्तान के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आगाज किया है। भारत ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली।

iconPublished: 06 Aug 2025, 10:19 AM
iconUpdated: 06 Aug 2025, 10:57 AM

Team India Next Schedule: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ने दुनिया को टेस्ट क्रिकेट के रोमांच, संघर्ष और साहस से परिचित कराया। दोनों टीमों ने बारी-बारी से दबदबा बनाया और सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई, लेकिन हर मैच ऐसा रहा जो क्रिकेट प्रेमियों के जहन में लंबे समय तक रहेगा। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों की पहली टेस्ट सीरीज थी।

इस टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी 2025-27 (WTC 2025-27) की पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड से पिछड़ रही थी। वहीं, टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भी इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया से पीछे रहा। ऐसे में हमारे साथ जानिए कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) के लिए अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज कहां खेलेगी, साथ ही इसका पूरा शेड्यूल क्या है।

कब है टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज?

टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी 2025-27 (WTC 2025-27) के लिए अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज अक्टूबर में खेलेगी। जिसके लिए वेस्टइंडीज़ भारत का दौरा करेगी। इस दौरे में दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

  • पहला टेस्ट: 2 अक्टूबर - 6 अक्टूबर (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
  • दूसरा टेस्ट: 10 अक्टूबर - 14 अक्टूबर (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)
Shubman Gill and Roston Chase

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल

रैंक टीम मैच जीत हार ड्रॉ अंक प्रतिशत (%)
1 ऑस्ट्रेलिया 3 3 0 0 36 100.00%
2 श्रीलंका 2 1 1 0 16 66.67%
3 भारत 5 2 2 1 28 46.67%
4 इंग्लैंड 5 2 2 1 26 43.33%
5 बांग्लादेश 2 0 1 1 4 16.67%
6 वेस्टइंडीज 3 0 3 0 0 0.00%
7 न्यूजीलैंड
8 पाकिस्तान
9 दक्षिण अफ्रीका

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज समरी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 371 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की डबल सेंचुरी से भारत ने 336 रन से जीत हासिल की। लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट रोमांचक रहा, जहां भारत करीबी मुकाबले में हार गया। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने 669 रन बनाए, लेकिन राहुल और जडेजा ने मैच ड्रॉ कराया। अंतिम टेस्ट में भारत ने 374 का लक्ष्य रखा, जिसे सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाज़ी से रोकते हुए मैच जीत लिया।

Read More Here:

ओवल टेस्ट में जीत के बाद क्या बोले कप्तान शुभमन गिल? एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज से क्या सीखा; इसका भी किया खुलासा

सीरीज का नाम Anderson-Tendulkar Trophy, लेकिन प्रेजेंटेशन से दोनों दिग्गज से नदारद; रोमांचक जीत के बाद ECB ने साधी चुप्पी

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दिखा गजब का जज्बा... टूटे पैर के साथ उतरे थे ऋषभ पंत; अब टूटा हाथ लेकर बल्लेबाजी के लिए आए क्रिस वोक्स

पाकिस्तानी अंपायर के फैसले पर Mohammed Siraj ने दिखाया अलग अंदाज, जो रूट को नॉटआउट देने पर बजाई तालियां; VIDEO

Follow Us Google News