WPL Mega Auction: आज 277 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला, ऑक्शन पर होगी सभी की निगाहें

WPL Mega Auction: महिला प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन में आज कुल 277 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। पांचों फ्रेंचाइजी 73 खाली स्लॉट भरने के लिए दोपहर 3:30 बजे नई दिल्ली में बोली लगाएंगी।

iconPublished: 27 Nov 2025, 09:06 AM
iconUpdated: 27 Nov 2025, 11:34 PM

WPL Mega Auction today: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के सिर्फ 25 दिन बाद महिला प्रीमियर लीग (WPL) अपनी तैयारी के सबसे बड़े पड़ाव पर पहुंच चुकी है। गुरुवार 27 नवंबर को नई दिल्ली में WPL 2026 सीजन के लिए होने वाला मेगा ऑक्शन पूरी दुनिया की नजरों में है, जहां पांचों फ्रेंचाइजी अपने स्क्वॉड को नई दिशा देने वाली हैं।

दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने वाला यह ऑक्शन कई खिलाड़ियों के भविष्य को तय करेगा। दिलचस्प बात यह है कि BCCI ने फिलहाल टीमों की संख्या पांच से अधिक नहीं बढ़ाई है, इसलिए इस बार भी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स ही ऑक्शन ( WPL Mega Auction) टेबल पर दिखाई देंगी।

WPL Mega Auction: ऑक्शन में उतरेंगे 277 खिलाड़ी

WPL द्वारा जारी सूची के अनुसार इस मेगा ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इनमें 194 भारतीय खिलाड़ियों की बड़ी संख्या है, जबकि 83 विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। विदेशी खिलाड़ियों में चार एसोसिएट देशों से आईं क्रिकेटर्स भी शामिल हैं, जो नीलामी को और भी रोमांचक बना देंगी। इतने बड़े पूल के चलते कई दावेदारों की किस्मत एक झटके में चमक सकती है।

WPL Mega Auction: 73 स्लॉट्स है खाली

रिटेंशन के बाद पांचों फ्रेंचाइजी के कुल 73 स्लॉट खाली बचे हैं। इनमें 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह मौजूद है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि टीमें हर स्लॉट को भरें। अक्सर देखा गया है कि कई फ्रेंचाइजी रणनीतिक वजहों से 5-6 जगहें खाली भी छोड़ देती हैं, ताकि सीजन के दौरान उनके पास टीम को एडजस्ट करने का विकल्प बना रहे।

WPL Mega Auction: यूपी वॉरियर्स को सबसे ज्यादा खिलाड़ियों की आवश्यकता

WPL के नियमों के तहत किसी भी टीम में कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ी रखे जा सकते हैं। इस बार रिटेंशन पर नजर डालें तो यूपी वॉरियर्स सबसे ज्यादा जरूरत वाली टीम बनती है क्योंकि उन्होंने सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन किया है। ऐसे में उन्हें 17 तक खिलाड़ियों को खरीदना पड़ सकता है। वहीं विदेशी खिलाड़ियों की संख्या किसी भी टीम में छह से अधिक नहीं हो सकती, इसलिए स्क्वॉड बनाते समय टीमों को संतुलन साधना होगा।

Image

WPL Mega Auction: फ्रेंचाइजी के पर्स में कितना पैसा?

रिटेंशन के बाद सभी टीमों के पर्स में बचे पैसों से ही नीलामी का पूरा खेल तय होगा। इस बार यूपी वॉरियर्स सबसे मजबूत स्थिति में है, जिनके पास 14.50 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। गुजरात जायंट्स के पास 9 करोड़ रुपये हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6.15 करोड़ रुपये के साथ उतर रही है। वहीं मुंबई इंडियंस के पास 5.75 करोड़ और दिल्ली कैपिटल्स के पास 5.70 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर पांचों फ्रेंचाइजी के पास इस मेगा ऑक्शन में खर्च करने के लिए 41.1 करोड़ रुपये की राशि है।

Read More: WPL 2026 Auction के नियम, हर टीम के पर्स में कितना पैसा और किस फ्रेंचाइजी ने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

WPL 2026 Auction Live Streaming: कब और कहां होगी डब्लूपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग, मोबाइल में यहां फ्री दे सकेंगे नीलामी

'आओ दुबे जी, मजे लो जरा...' वाइफ रितिका और दोस्त अमित के साथ नए फॉर्महाउस को देखने चले रोहित शर्मा, मजेदार VIDEO हो रहा वायरल