WPL 2026 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग 2026 का चौथा मुकाबला गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला है। आइए जानते है इस मुकाबले को आप लाइव कब, कहां और कैसे देख सकते है।
WPL 4th Match Live Streaming: दिल्ली और गुजरात के बीच चौथा मैच कब, कहां और कैसे देखें लाइव?
Table of Contents
WPL 2026 4th Match live streaming: महिला प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस सीजन में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सीजन में अभी तक करीबी मुकाबले और जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है। वहीं, इस सीजन का चौथा मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां गुजरात जायंट्स पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
WPL 2026: कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच यह मुकाबला 11 जनवरी 2026, रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम 7 बजे होगा। यह मुकाबला मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा, क्योंकि इस सीजन के शुरुआती मैच इसी मैदान पर खेले जा रहे हैं।

WPL 2026: कहां देख सकते हैं मुकाबला लाइव?
महिला प्रीमियर लीग 2026 का चौथा रोमांचक मुकाबला शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले को फैंस स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देख सकते हैं। वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर कहीं से भी उपलब्ध होगी।
WPL 2026: गुजरात जायंट्स का स्क्वाड
एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फुलमाली, तितास साधु, काशी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गर्थ, यास्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डैनी व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी।
WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड
शेफाली वर्मा, लिज़ेल ली (विकेटकीपर), लॉरा वोलवार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मरिज़ाने कैप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरानी, नंदिनी शर्मा, तानिया भाटिया, अलाना किंग, लूसी हैमिल्टन, ममता माडिवाला, दीया यादव