WPL 2026: आखिर क्यों विमेंस ऑक्शन में अनसोल्ड रही एलिसा हीली, सामने आई चौकाने वाली वजह?

WPL 2026 मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली का अनसोल्ड रहना सबसे बड़ा सरप्राइज बना। आइए जानते है इसके पीछे की वजह।

iconPublished: 28 Nov 2025, 04:45 PM
iconUpdated: 28 Nov 2025, 11:34 PM

WPL 2026 Mega Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के मेगा ऑक्शन में कई बड़े नामों पर करोड़ों की बोली लगी, कई नई प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिला, लेकिन इस नीलामी की सबसे बड़ी हैरानी ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली के अनसोल्ड रहने की रही। उम्मीद थी कि हीली जैसी धमाकेदार ओपनर पर टीमें टूट पड़ेंगी, मगर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

दिल्ली में हुई इस मेगा नीलामी में पांचों टीमों ने अपनी रणनीति के अनुसार 67 खिलाड़ियों को खरीदा, जिनमें 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहीं। यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा को राइट-टू-मैच कार्ड से 3.2 करोड़ में वापस लिया, लेकिन उनकी पूर्व कप्तान हीली को ना खरीदना कई सवाल खड़े करता है। अब इस हैरानी भरे फैसले के पीछे की असली वजहें सामने आ गई हैं।

WPL 2026: एलिसा हीली क्यों रहीं अनसोल्ड?

क्रिकइन्फो के अनुसार, कई फ्रेंचाइज़ियों ने हीली को न खरीदने के पीछे अपनी–अपनी रणनीति बताई। यूपी वॉरियर्स के हेड कोच अभिषेक नायर ने माना कि हीली का अनसोल्ड रहना चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन WPL में प्लेइंग इलेवन में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ियों की लिमिट ने टीमों को लचीलापन कम दिया। नायर के मुताबिक ज्यादातर टीमें ऐसे विदेशी खिलाड़ी चाहती हैं जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों कर सकें।

WPL 2026: आरसीबी और दिल्ली ने बताई अपनी रणनीति

आरसीबी की असिस्टेंट कोच अन्या श्रुबसोल ने कहा कि उनका टॉप ऑर्डर पहले ही सेट है। ऋचा घोष पहले ही टॉप-5 में जगह बनाए हुई हैं, ऐसे में हीली वहां फिट नहीं बैठ रहीं थीं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कोच जोनाथन बैटी ने बताया कि हीली जरूर उनकी शॉर्टलिस्ट में थीं, लेकिन टीम ने स्क्वॉड को ज्यादा फ्लेक्सिबल बनाने को प्राथमिकता दी। दिल्ली स्पिन और ऑलराउंडर्स पर ज्यादा फोकस कर रही थी, और हीली इस प्लान का हिस्सा नहीं बन सकीं।

Image

WPL 2026: हीली का धमाकेदार रिकॉर्ड भी नहीं आया काम

गौर करने वाली बात यह है कि एलिसा हीली का WPL रिकॉर्ड शानदार रहा है। यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 17 मैचों में 26.75 की औसत और 130+ स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए। तीन अर्धशतक और नाबाद 96 का करियर-बेस्ट स्कोर उनके विस्फोटक अंदाज़ की गवाही देता है।

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?