WPL 2026: वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 का पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स (RCB vs UPW) के बीच खेला जाएगा। हमारे साथ जानें कि आप यह मैच कब और कहां लाइव देख सकते हैं।
RCB vs UPW मैच लाइव कहां देखें? कब शुरू होगा WPL 2026 का पांचवा मुकाबला? सभी डिटेल्स यहां जानें
Where to Watch RCB vs UPW: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से कई मैच बहुत रोमांचक रहे हैं। अब, फैंस बेसब्री से पांचवें मैच का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला यूपी वॉरियर्ज (RCB vs UPW) से होगा।
ये ध्यान देने वाली बात है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स (RCB vs UPW) ने डब्ल्यूपीएल में अब तक एक-दूसरे के खिलाफ छह मैच खेले हैं, जिसमें दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच जीते हैं। तो, हमारे साथ जुड़ें यह जानने के लिए कि डब्ल्यूपीएल 2026 का पांचवां मैच कब और कहां खेला जाएगा?
बेंगलुरु और यूपी का पिछला मुकाबला
आरसीबी इस मुकाबले में शानदार आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। टीम ने पिछले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर हराकर बड़ा उलटफेर किया था। नादिन डी क्लर्क की ऑलराउंड फॉर्म और कप्तान स्मृति मंधाना की ठोस शुरुआत टीम की ताकत बनी हुई हैं।

उधर यूपी वॉरियर्स को पिछले मैच में गुजरात जायंट्स से 10 रनों से करीबी हार मिली। हार के बावजूद फोबी लिचफील्ड की 78 रनों की पारी और श्वेता सेहरावत का निडर खेल टीम के लिए सकारात्मक रहे। कप्तान मेग लैनिंग और स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन यूपी को खतरनाक बनाती हैं।
RCB vs UPW मैच कब, कहां और कैसे देखें?
- मैच की तारीख: 12 जनवरी, सोमवार
- मैच का वेन्यू: डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई
- मैच का टॉस: शाम 7:00 बजे
- मैच का समय: शाम 7:30 बजे IST
- टीवी पर लाइव कहां देखें: मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
- ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें: लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
RCB vs UPW प्लेइंग इलेवन
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, श्रेयांका पाटिल, जॉर्जिया वॉल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिन्सी स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वास्कर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रथ्योशा कुमार, डी. हेमलता, सायली सतघरे।
- यूपी वारियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, डिएंड्रा डॉटिन, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), आशा शोभना, सोफी एक्लेस्टोन, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन