WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने अगले सीजन से पहले अपनाई पंजाब किंग्स की रणनीति, विश्वकप विजेता खिलाड़ियों को छोड़ कर सिर्फ एक प्लेयर को किया रिटेन

WPL 2026 से पहले यूपी वॉरियर्स ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। टीम ने दीप्ति शर्मा, ताहिला मैकग्राथ जैसी स्टार खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सिर्फ 21 वर्षीय श्रेयता सहरावत को रिटेन किया है।

iconPublished: 06 Nov 2025, 08:36 PM
iconUpdated: 06 Nov 2025, 08:49 PM

WPL 2026, UP Warriors retention list: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों की रिटेंशन लिस्ट ने सभी को चौंका दिया है। कैपरी ग्लोबल की टीम यूपी वॉरियर्स ने ऐसा फैसला लिया है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। टीम ने अपनी पूरी कोर स्ट्रेंथ को बदलने का मन बना लिया है।

वनडे वर्ल्ड कप विजेता और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ दीप्ति शर्मा, ऑलराउंडर क्रांति गौड़ और ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी ऑलराउंडर ताहिला मैकग्राथ जैसी स्टार क्रिकेटर्स को रिलीज़ करते हुए वॉरियर्स ने सिर्फ एक खिलाड़ी श्रेयता सहरावत पर भरोसा जताया है।

WPL 2026: श्रेयता सहरावत को किया रिटेन

दिल्ली की युवा बल्लेबाज श्रेयता सहरावत को टीम ने ₹50 लाख में रिटेन किया है। भले ही पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन औसत रहा हो 23 मैचों की 20 पारियों में 13.73 की औसत से 261 रन लेकिन फ्रेंचाइज़ी ने उनमें भविष्य की कप्तान और बल्लेबाज़ी के पिलर को देखा है। श्रेयता वही खिलाड़ी हैं जिन्हें 2023 में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद यूपी ने ₹40 लाख में खरीदा था।

WPL 2026: श्रेयता सहरावत का डीपीएल और अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

श्रेयता सहरावत का घरेलू क्रिकेट में ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में उन्होंने सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाए और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2023 में उन्होंने सात पारियों में 99 की औसत और 139.43 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए थे। यही नहीं, टूर्नामेंट में वे सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ रहीं। उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले, जिसमें 92 रन नाबाद की शानदार पारी भी शामिल थी।

Shweta Sehrawat celebrates after catching a sweep from Yastika Bhatia, UP Warriorz vs Mumbai Indians, WPL 2024, Delhi, March 7, 2024

WPL 2026: डीपीएल 2025 में कप्तान के रूप में किया कमाल

दिल्ली सुपरस्टार्स की कप्तान के रूप में श्रेयता ने DPL 2025 में भी अपना दम दिखाया। चार मैचों की तीन पारियों में उन्होंने 55 की औसत और 157.14 के स्ट्राइक रेट से 110 रन ठोके। उनका सर्वोच्च स्कोर 70 गेंदों पर 45 रन रहा, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के जड़े। श्रेयता लीग की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ बनीं और अपने आक्रामक खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया।

Read More Here:

WPL 2026: मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन से पहले 5 खिलाड़ियों को रखा बरकरार, ये मैच विनर हुए रिटेन

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड