WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी कोर टीम पर भरोसा जताते हुए 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन लिस्ट की जारी, जेमिमा-शेफाली समेत 5 खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
Table of Contents
WPL 2026 Delhi Capitals Retention: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम की कोर को बरकरार रखते हुए पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। JSW-GMR की साझेदारी वाली इस फ्रेंचाइज़ी ने जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, मेरिज़ाने कैप, एनाबेल सदरलैंड और निकी प्रसाद पर भरोसा जताया है। लगातार तीन सीज़न से फाइनल तक पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स इस बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
हाल ही में वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहीं जेमिमा और शेफाली ने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में अहम पारियां खेलीं। ऐसे में इन दोनों का रिटेन होना दिल्ली की सोच और उनकी विजेता मानसिकता को साफ झलकाता है। वहीं ऑलराउंडर मेरिज़ाने कैप और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने टीम को हर विभाग में मजबूती दी है, जबकि युवा निकी प्रसाद को भविष्य का स्टार मानते हुए फ्रेंचाइज़ी ने उन पर भरोसा जताया है।
WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक और JSW स्पोर्ट्स के फाउंडर पार्थ जिंदल ने कहा कि ऐसी टीम से खिलाड़ियों को रिलीज़ करना बेहद मुश्किल फैसला था, जिसने पिछले तीन सीज़न में लगातार शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “हर खिलाड़ी ने हमारी यात्रा में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि हम ट्रॉफी से बस एक कदम दूर रह गए, लेकिन हमें गर्व है कि यह टीम कितनी निरंतर रही है। जेमिमा, शेफाली, मेरिज़ाने, एनाबेल और निकी हमारे लिए मज़बूत कोर तैयार करती हैं। हमें भरोसा है कि इस बार हम खिताब अपने नाम करेंगे।”

टीम के चेयरमैन और को-ओनर किरण कुमार ग्रांधी ने भी WPL को महिलाओं के क्रिकेट के लिए “बदलाव का दौर” बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स का मकसद अब सिर्फ फाइनल तक पहुंचना नहीं, बल्कि फिनिश लाइन पार करना है। “हमारी टीम ने अब तक हर सीज़न में फाइनल तक पहुंचकर निरंतरता दिखाई है। यह हमारे खिलाड़ियों की मेहनत, एकजुटता और पेशेवर रवैये का नतीजा है। अब हमारा फोकस मौजूदा प्रतिभा को निखारने और उसी कोर पर नई ताकत जोड़ने पर है,” उन्होंने कहा।
WPL 2026: खिलाड़ियों को रिलीज करने पर हुई फ्रैंचाइजी भावुक
मुख्य कोच जोनाथन बैटी ने इसे “भावनात्मक लेकिन ज़रूरी फैसला” बताया। उन्होंने कहा, “कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ करना आसान नहीं था, लेकिन यही WPL की प्रकृति है। हमें खुशी है कि हमारे पास एक मजबूत कोर मौजूद है और अब बाकी स्क्वाड उसी के आसपास तैयार किया जाएगा।”
WPL 2026: रिटेन और रिलीज़ लिस्ट
रिटेन खिलाड़ी: जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, मेरिज़ाने कैप, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद
रिलीज खिलाड़ी: मेग लैनिंग, स्नेहा दीप्थी, ऐलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासन, मिन्नू मणी, एन चरनी, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप, सारा ब्रायस, तानिया भाटिया, राधा यादव, तितास साधु
Read More Here:
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन
IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड