WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 18वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स (RCB vs UPW) के बीच 29 जनवरी को डोडारा के बीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है।
बेंगलुरु ने जीता टॉस, यूपी वॉरियर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
RCB vs UPW Toss and Playing 11: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 18वां मैच 29 जनवरी को खेला जा रहा है। ये मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। यह मैच यूपी के प्लेऑफ क्वालिफिकेशन के लिए बहुत जरूरी है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
यूपी वारियर्स इस समय प्लेऑफ की दौड़ में काफी पीछे है और क्वालिफिकेशन अब किसी चमत्कार पर टिका है। टीम को अपने बचे दोनों मुकाबले RCB और DC के खिलाफ हर हाल में जीतने होंगे। दोनों मैच जीतने पर उनके 8 अंक होंगे, लेकिन -0.769 के खराब नेट रन रेट के चलते बड़ी जीत जरूरी होगी। साथ ही दूसरी टीमों के नतीजे भी उनके पक्ष में आने चाहिए। एक भी हार प्लेऑफ की उम्मीद खत्म कर देगी।
पूजा वस्त्राकर की हुई वापसी
वस्त्रकार कंधे की चोट की वजह से 2024 में कॉम्पिटिटिव क्रिकेट से बाहर हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में रिहैबिलिटेशन किया। अब, एक साल दूर रहने के बाद, वो डब्ल्यूपीएल 2026 में वापस आ गई हैं।
टॉस जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, "टीम में एक बदलाव है। गौतमी नाइक की जगह पूजा वस्त्राकर वापस आई हैं। वह एक साल के ब्रेक के बाद वापसी कर रही हैं। उनकी बल्लेबाजी अच्छी है, गेंदबाजी में थोड़ा समय लगेगा। हम उन्हें एक मैच का मौका देंगे और फिर आगे देखकर फैसला करेंगे।"
पूजा वस्त्रकार कौन हैं?
पूजा वस्त्रकार कोई और नहीं बल्कि इंडिया की फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वो चोट से पूरी तरह ठीक हो गई हैं और अब टीम में शामिल हो गई हैं। पूजा की वापसी से आरसीबी की ताकत और बढ़ गई है, जिससे टीम के मौजूदा डब्ल्यूपीएल जीतने के चांस और बढ़ गए हैं। पूजा वस्त्रकार ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लिए हैं।
RCB vs UPW प्लेइंग 11
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल।
- यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), सिमरन शेख, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन