WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स (RCB vs UPW) के बीच खेला जा रहा है। ये मैच 12 जनवरी को नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जा रहा है।
RCB vs UPW: बेंगलुरु ने जीता टॉस... पहले बैटिंग करेगा यूपी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
WPL 2026 RCB vs UPW Toss and Playing 11: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का पांचवां मैच 12 जनवरी को खेला जा रहा है। ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जा रहा है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु डब्ल्यूपीएल 2026 में पहले ही एक मैच जीत चुकी है। वहीं, यूपी वॉरियर्स अपनी पहली जीत की तलाश में है। इस मैच से पहले, दोनों टीमों ने डब्ल्यूपीएल के इतिहास में तीन-तीन मैच जीते हैं।
गौतमी नाइक डब्ल्यूपीएल में डेब्यू करेंगी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्रेमा रावत की जगह गौतमी नाइक को प्लेइंग 11 में शामिल किया है। 27 साल की ऑलराउंडर का डब्ल्यूपीएल में यह पहला मैच है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें डब्ल्यूपीएल 2026 मेगा ऑक्शन में 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था।
टॉस हारने के बाद मेग लैनिंग का बयान
टॉस हारने के बाद मेग लैनिंग ने कहा, "पिछला मैच हमने अच्छी तरह चेज किया और मैच में बने रहे। गेंदबाजी में हमने मौके भी बनाए, लेकिन उन्हें कैच में नहीं बदल पाए। अच्छी टीमों के खिलाफ ये चीजें फर्क पैदा करती हैं। फिर भी टीम में भरोसा बढ़ाने वाली कई बातें हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "पहले मैच से पहले हमारा एक हफ्ता अच्छा गया, लेकिन नए खिलाड़ियों के साथ पहला मैच हमेशा थोड़ा उलझा हुआ रहता है। अब वो मैच हो चुका है, उम्मीद है कि आज हम और बेहतर खेलें और जीत हासिल करें।"
RCB vs UPW प्लेइंग इलेवन
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), डी. हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटिल, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल।
- यूपी वारियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, डिएंड्रा डॉटिन, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), आशा शोभना, सोफी एक्लेस्टोन, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन