WPL 2026 को मिला पहला फाइनलिस्ट, यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर बेंगलुरु ने कटाया फाइनल का टिकट

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 18वां मैच 29 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में हुआ। ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स (RCB vs UPW) के बीच खेला गया। इस मैच को जीतकर बेंगलुरु डब्ल्यूपीएल 2026 के फाइनल में पहुंच गई।

iconPublished: 29 Jan 2026, 10:23 PM
iconUpdated: 29 Jan 2026, 10:41 PM

RCB vs UPW Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 18वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। यह मैच 29 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में हुआ। बेंगलुरु ने यह मैच 8 विकेट से जीता। इस जीत के साथ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु डब्ल्यूपीएल 2026 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

इस मैच की शुरुआत से ही यूपी वॉरियर्स कमजोर दिख रहे थे। यूपी के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी था। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारने के बाद, यूपी वॉरियर्स अब डब्ल्यूपीएल 2026 से बाहर हो गए हैं।

यूपी वॉरियर्स की पारी

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए यूपी वॉरियर्स की शुरुआत धीमी रही। पहले 12 ओवर में उन्होंने 3 विकेट खोकर 96 रन बनाए। बाकी 8 ओवर में टीम 5 विकेट खोकर सिर्फ 47 रन ही बना पाई। नतीजतन, यूपी वॉरियर्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 143 रन ही बना सकी।

यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए, जबकि कप्तान मेग लैनिंग ने 41 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए, नादिन डी क्लार्क ने चार विकेट लिए, ग्रेस हैरिस ने दो विकेट लिए। लॉरेन बेल और श्रेयंका पाटिल ने एक-एक विकेट लिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जबरदस्त शुरुआत की। उन्होंने पहले 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। फिर उन्होंने अगले दो ओवर में मैच अपने नाम कर लिया, बाकी दो ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 12 रन बनाए। नतीजतन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाकर 41 गेंद बाकी रहते आठ विकेट से मैच जीत गया। इस जीत के साथ, बेंगलुरु डब्ल्यूपीएल 2026 का पहला फाइनलिस्ट बन गया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ओपनर्स ने हाफ-सेंचुरी बनाई। ग्रेस हैरिस ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए, जबकि स्मृति मंधाना ने नाबाद 54 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स के लिए आशा शोभना और शिखा पांडे ने एक-एक विकेट लिया।

RCB vs UPW प्लेइंग 11

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल।
  • यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), सिमरन शेख, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?