WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 15वां मैच 24 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला गया। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेला गया था।
WPL 2026 में 5 मैचों की जीत के बाद पहली बार हारी बेंगलुरु, दिल्ली ने 7 विकेट से जीतकर रखीं प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा
WPL 2026 RCB vs DC Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। यह मैच 24 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में हुआ। दिल्ली ने ये मैच 7 विकेट से आसानी से जीत लिया। वहीं डब्ल्यूपीएल 2026 में बेंगलुरु की पहली हार थी।
डब्ल्यूपीएल 2026 में, दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस जीत के बाद, दिल्ली को अभी दो और मैच खेलने हैं। अगर वे दोनों मैच अच्छे रन रेट से जीत जाते हैं, तो टीम फाइनल में जगह बनाने की मजबूत दावेदार बन जाएगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी रही। हालांकि, एक बार जब विकेट गिरने शुरू हुए, तो वे इसे रोक नहीं पाए। बेंगलुरु ने पहले 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 71 रन बनाए। बाकी 8 ओवर में टीम सिर्फ 38 रन ही बना पाई और 6 और विकेट गंवा दिए। नतीजतन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 109 रन पर ऑलआउट हो गई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए, कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। कोई भी दूसरी खिलाड़ी 18 रन से ज्यादा नहीं बना पाई। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंदनी शर्मा ने 3 विकेट लिए, जबकि चिनेले हेनरी, मिन्नू मणि और मारिजान काप ने 2-2 विकेट लिए। श्री चरानी ने भी एक विकेट लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन टीम ने वापसी की और पहले 12 ओवर में तीन विकेट खोकर 76 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने अगले चार ओवर में बाकी टारगेट का पीछा किया और बिना कोई और विकेट खोए 35 रन बनाए। नतीजतन, दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 111 रन बनाए और 26 गेंदें बाकी रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया।
Roaring into the Top 2⃣ 💙@DelhiCapitals with a dominant 7⃣-wicket win in Vadodara to jump to 2nd spot on the points table 👏
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 24, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/LX37VtsnbS #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #RCBvDC pic.twitter.com/vSKMsOAqdk
दिल्ली कैपिटल्स के लिए लौरा वोल्वार्ड्ट ने नाबाद 42 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाए, जबकि कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सायली सतघरे ने दो विकेट लिए और राधा यादव को एक विकेट मिला।
RCB vs DC प्लेइंग 11
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष (विकेट कीपर), गौतमी नाइक, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, सायाली सतघरे, लॉरेन बेल।
- दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजान काप, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, चिनेले हेनरी, श्री चरणी, नंदनी शर्मा, मिन्नू मणि।
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन