WPL 2026 RCB Retention List: गुजरात जायंट्स ने दो ऑस्ट्रेलियाई स्टार को किया रिटेन, वर्ल्ड नंबर 1 बल्लेबाज को किया बहार; देखें रिलीज लिस्ट

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने डब्ल्यूपीएल 2026 मेगा ऑक्शन से पहले केवल दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करके बड़ा फैसला लिया है।

iconPublished: 06 Nov 2025, 07:05 PM
iconUpdated: 06 Nov 2025, 08:42 PM

WPL 2026 Gujarat Giants Retention List: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 से पहले टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड के पुनर्गठन की तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच गुजरात जायंट्स ने भी अपनी रिटेंशन सूची जारी कर दी है, जिसमें उन्होंने दो ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ियों बनाए रखने का फैसला किया है।

वहीं, गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट को रिलीज कर दिया गया है, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का माहौल बना दिया है।

Gujarat Giants ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

विमेंस प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने केवल दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। दोनों ऑस्ट्रेलियाई हैं। ये दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले गार्डनर और बेथ मूनी हैं। टीम की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी गार्डनर हैं। वहीं मूनी एक अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई टी20 ओपनर हैं, जिन्होंने जायंट्स के लिए 18 मैचों में 522 रन बनाए हैं।

  • एश्ले गार्डनर - 3.50 करोड़ रुपये
  • बेथ मूनी - 2.50 करोड़ रुपये

मेगा ऑक्शन के लिए गुजरात जायंट्स की बची हुई राशि

गुजरात जायंट्स ने एशले गार्डनर और बेथ मूनी को रिटेन करने के लिए 6 करोड़ रुपये खर्च किए, जिससे फ्रैंचाइजी के पास डब्ल्यूपीएल 2026 मेगा ऑक्शन के लिए 9 करोड़ रुपये का पर्स बचा।

गुजरात जायंट्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

  • भारतीय खिलाड़ी: हरलीन देयोल, भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, सिमरन शेख, मन्नत कश्यप, सयाली सतघरे, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा, शबनम शकील।
  • विदेशी खिलाड़ी: फोएबे लिचफील्ड, लौरा वोल्वार्ड्ट, डींड्रा डॉटिन, डेनिएल गिब्सन।

Read More Here:

WPL 2026 Retention List: RCB ने अपनी चैंपियन कोर टीम को किया रिटेन, ऋचा घोष और स्मृति मंधाना समेत इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड