जेमिमा रोड्रिग्स या लौरा वोल्वार्ड्ट कौन होंगी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान! देखें WPL 2026 के लिए फुल DC स्क्वॉड

WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन के बाद अपनी टीम फाइनल कर ली है। लेकिन अब चर्चा जेमिमा रोड्रिग्स और लौरा वोल्वार्ड्ट पर आ गई है कि टीम किसे कप्तान बनाएगी।

iconPublished: 27 Nov 2025, 06:50 PM
iconUpdated: 27 Nov 2025, 09:41 PM

WPL 2026 DC Full Squad: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को हुआ। फ्रेंचाइजियों ने काफी सोच-समझकर खिलाड़ियों पर बोली लगाई। दिल्ली कैपिटल्स भी पीछे नहीं थी। दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले जेमिमा रोड्रिग्स को रिटेन किया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने डब्ल्यूपीएल 2026 मेगा ऑक्शन में लॉरा वोल्वार्ड्ट को अपनी टीम में शामिल कर लिया है, जिससे कप्तानी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि डब्ल्यूपीएल 2026 मेगा ऑक्शन (WPL 2026) से पहले, दिल्ली कैपिटल्स के पास 5.70 करोड़ रुपये का पर्स था। फ्रेंचाइजी के पास 13 खाली स्लॉट थे क्योंकि उन्होंने डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था और कप्तान मेग लैनिंग को रिलीज किया था।

डब्ल्यूपीएल 2026 दिल्ली कैपिटल्स रिटेंशन लिस्ट

  • एनाबेल सदरलैंड: 2.2 करोड़ रुपये
  • मैरिजेन कैप: 2.2 करोड़ रुपये
  • जेमिमा रोड्रिग्स: 2.2 करोड़ रुपये
  • शैफाली वर्मा: 2.2 करोड़ रुपये
  • निकी प्रसाद: 50 लाख रुपये

WPL 2026 DC फुल स्क्वॉड

जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिजाने कप्प, निकी प्रसाद, लौरा वोल्वार्ड्ट, चिनेल हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा, लिजेल ली, दीया यादव, तानिया भाटिया, ममता मदिवाला, नंदनी शर्मा, लूसी हैमिल्टन और मिन्नू मणि।

दिल्ली कैपिटल्स ने कौन से खिलाड़ी और कितने खरीदे?

  • लौरा वोल्वार्ड्ट: 1.1 करोड़ रुपये
  • चिनेल हेनरी: 1.3 करोड़ रुपये
  • श्री चरणी: 1.3 करोड़ रुपये
  • स्नेह राणा: 50 लाख रुपये
  • लिजेल ली: 30 लाख रुपये
  • दीया यादव: 10 लाख रुपये
  • तानिया भाटिया: 30 लाख रुपये
  • ममता मदिवाला: 10 लाख रुपये
  • नंदनी शर्मा: 20 लाख रुपये
  • लूसी हैमिल्टन: 10 लाख रुपये
  • मिन्नू मणि: 40 लाख रुपये

Read More Here:

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?

T20 World Cup 2026 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, कब-कहां और किसके खिलाफ खेला जाएगा मुकाबला? देखें पूरी लिस्ट

T20 World Cup 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 15 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, कहां होगा ये मैच?