WPL 2026 Auction: स्टार्क की पत्नी पहले राउंड में अनसोल्ड, अमेलिया केर हुईं मालामाल, टॉप 5 विदेशी खिलाड़ियों को किसने और कितने में खरीदा?

WPL 2026 Auction: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन आखिरकार हो गया। 27 नवंबर को हुई इस नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ियों पर बोली लगी। हैरानी की बात ये रही कि पहले ही राउंड में एलिसा हेली (Alyssa Healy) को किसी ने नहीं खरीदा और वे अनसोल्ड रह गईं।

iconPublished: 27 Nov 2025, 04:27 PM
iconUpdated: 27 Nov 2025, 06:09 PM

WPL 2026 Auction Overseas Player: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 खत्म होने के बाद से ही क्रिकेट फैंस विमेंस प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन का इंतजार कर रहे थे। ये इंतजार आखिरकार 27 नवंबर को खत्म हुआ, जब दिल्ली में खिलाड़ियों की बोली लगी।

इस ऑक्शन में कई बड़े नामों को कोई टीम नहीं खरीद पाई, लेकिन कुछ खिलाड़ियों पर टीमों ने खूब पैसा खर्च किया। सबसे ज्यादा चर्चा दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की रही। वहीं, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हेली (Alyssa Healy) पहले ही राउंड में अनसोल्ड रह गईं, जो फैंस के बीच बड़ी बात बन गई।

Alyssa Healy रही अनसोल्ड

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन की शुरुआत एलिसा हीली (Alyssa Healy) के लिए बोली लगाने से हुई। किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई, जिससे वो डब्ल्यूपीएल 2026 मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड रह गईं। उम्मीद है कि अगले राउंड में कोई फ्रेंचाइजी उनमें दिलचस्पी दिखाएगी। ये ध्यान देने वाली बात है कि एलिसा हीली (Alyssa Healy) पिछले तीन सीजन में 70 लाख रुपये में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा थीं। उन्हें डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था।

पहले राउंड की टॉप-5 विदेशी खिलाड़ी

    • अमेलिया केर (न्यूजीलैंड)
      न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर पहले राउंड में सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी बनीं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा। डब्ल्यूपीएल 2026 मेगा ऑक्शन के लिए अमेलिया केर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।

    • सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड)
      न्यूज़ीलैंड की बैटिंग ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। डब्ल्यूपीएल 2026 मेगा ऑक्शन के लिए उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। डिवाइन पहले राउंड में दूसरी सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी थीं।

    • मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
      ऑस्ट्रेलियाई टॉप-ऑर्डर बैट्समैन मेग लैनिंग डब्ल्यूपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान थीं। हालांकि, उन्हें 2026 सीजन के लिए रिलीज कर दिया गया था। अब, डब्ल्यूपीएल 2026 मेगा ऑक्शन में, यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 1.90 करोड़ रुपये की बोली लगाकर साइन किया है। मेग लैनिंग ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था।

    • लौरा वोल्वार्ड्ट (साउथ अफ्रीका)
      साउथ अफ्रीका की ओपनिंग बैटर लौरा वोल्वार्ड्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने डब्ल्यूपीएल 2026 मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। वोल्वार्ड्ट ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा था।

    • सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
      इंग्लैंड की बॉलर सोफी एक्लेस्टोन को यूपी वॉरियर्स ने 8.5 लाख रुपये में खरीदा। उन्होंने डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था। वो पहले यूपी वॉरियर्स टीम का हिस्सा थीं, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें डब्ल्यूपीएल डब्ल्यूपीएल के लिए रिटेन नहीं किया था।

ऑक्शन के पहले राउंड का विश्लेषण

पहले राउंड में कुल 8 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इनमें से सिर्फ एलिसा हेली (Alyssa Healy) ही नहीं बिकीं, बाकी सभी खिलाड़ी बिक गए। इस दौरान दो खिलाड़ियों के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया गया। इसी राउंड में सबसे महंगी खरीद दिप्ती शर्मा रहीं, जिन्हें 3.20 करोड़ रुपये में आरटीएम कार्ड से खरीदा गया।

Read More Here:

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?

T20 World Cup 2026 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, कब-कहां और किसके खिलाफ खेला जाएगा मुकाबला? देखें पूरी लिस्ट

T20 World Cup 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 15 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, कहां होगा ये मैच?